मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना पॉजिटिव भी थे
- मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मंगलवार को राहत इंदौरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

इंदौर. मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. 70 वर्षीय राहत इंदौरी अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थे. राहत इंदौरी के अचानक निधन पर बड़े नेताओं से लेकर हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.
अरबिंदो अस्पताल के डॉ विनोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्दू कवि राहत इंदौरी का अस्पताल में निधन हो गया है. राहत इंदौरी को मंगलवार को दो बार दिल का दौरा पड़ा. पूरी कोशिश के बावजूद शायर राहत इंदौरी को बचाया नहीं जा सका.
कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ विनोद भंडारी ने बताया कि राहत इंदौरी को 60 फीसदी निमोनिया भी था.
Urdu poet Rahat Indori (file pic) passes away at the hospital. He suffered two heart attacks today and could not be saved. He was admitted to hospital on Sunday, after testing positive for #COVID19. He had 60% pneumonia: Dr Vinod Bhandari, Sri Aurobindo Hospital pic.twitter.com/EIKZhPp702
— ANI (@ANI) August 11, 2020
मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा “अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे... अलविदा, राहत इंदौरी साहब।’'
“अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2020
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे...”
अलविदा, राहत इंदौरी साहब।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें.'
अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘ मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है. उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे. अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है. आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं.'
मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 11, 2020
मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने कहा ‘हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा, कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया.'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रख्यात शायर, प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दुखद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूं. आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला, हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूं अचानक, असमय छोड़ जाएंगे, यह विश्वास नहीं हो रहा है.
ख्यात शायर , प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दुःखद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2020
आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला , हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूँ अचानक , असमय छोड़ जाएँगे , यह विश्वास नहीं हो रहा है।
1/3 pic.twitter.com/D5iDMMVLHI
अन्य खबरें
इंदौर में कोरोना कहर के बीच लौटे पुरानी कारों के दिन. बिक्री में हुई वृद्धि
इंदौर में पिकनिक पर पाबंदी के बावजूद पार्टी मनाने पहुंचे 5 दोस्त. दो की डूबने से
इंदौर में इस भाजपा नेता ने डाली सैकड़ों जिंदगी ख़तरे में
इंदौर में थमे ट्रकों के पहिए, नही खुलीं ट्रांसपोर्ट से जुड़ी ऑफिस व दुकानें