मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना पॉजिटिव भी थे

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Aug 2020, 8:33 PM IST
  • मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मंगलवार को राहत इंदौरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. 
नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी

इंदौर. मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. 70 वर्षीय राहत इंदौरी अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थे. राहत इंदौरी के अचानक निधन पर बड़े नेताओं से लेकर हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. 

अरबिंदो अस्पताल के डॉ विनोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्दू कवि राहत इंदौरी का अस्पताल में निधन हो गया है. राहत इंदौरी को मंगलवार को दो बार दिल का दौरा पड़ा. पूरी कोशिश के बावजूद शायर राहत इंदौरी को बचाया नहीं जा सका. 

कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ विनोद भंडारी ने बताया कि राहत इंदौरी को 60 फीसदी निमोनिया भी था.

 

 

मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा “अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे... अलविदा, राहत इंदौरी साहब।’'

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘ मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है. उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे. अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है. आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं.'

मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने कहा ‘हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा, कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया.'

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रख्यात शायर, प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दुखद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूं. आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला, हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूं अचानक, असमय छोड़ जाएंगे, यह विश्वास नहीं हो रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें