पिता-पुत्र ने बीच सड़क की विक्षिप्त की लात-घूंसों से पिटाई, कार पर पत्थर फेंका
- इंदौर में बीते रविवार को एमजी रोड थाना क्षेत्र में पिता और पुत्र ने विक्षिप्त की बीच सड़क पर पिटाई की और जमकर उसे लात-घूंसे मारे. पुलिस ने मामले को लेकर दोनों ही पिता और पुत्र पर कार्रवाई की बात कही है.

इंदौर. इंदौर में बीते रविवार को एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक पिता और पुत्र द्वारा विक्षिप्त के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पिता और पुत्र ने मिलकर विक्षिप्त की सरेराह पिटाई की और उसे जमकर लात घूंसे भी मारे. बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र को विक्षिप्त पर इसलिए गुस्सा आया, क्योंकि विक्षिप्त ने उनकी कार पर पत्थर फेंक दिया था. हालांकि, मौके पर ही पुलिस भी वहां पर पहुंच गई, जिसे देख दोनों ही पिता और पुत्र वहां से फरार हो गए.
पुलिस ने दोनों की गाड़ी नंबर को नोट कर लिया है और उसके आधार पर ही दोनों पिता और पुत्र पर कार्रवाई की बात कर रही है. मामले के बारे में बात करते हुए एमजी रोड टीआई डीवीएस नागर ने बताया कि यह घटना कृष्णपुरा छत्री की है, जहां ब्रिज के नीचे उतरते ही राजबाड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पर विक्षिप्त युवक खड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि उसके सामने से काले रंग की कार गुजरी, जिसके सामने वह आ गया. ऐसे में कार सवार को उसके ऊपर गुस्सा आया और वह उसपर चिल्लाने लगे.
इंदौर प्रशासन ने भू-माफियाओं से मुक्त कराई 6 हजार 890 करोड़ की जमीन
विक्षिप्त ने भी उनकी कार पर पत्थर फेंक दिया. यह देखकर कार में सवार पिता और पुत्र का गुस्सा और भी बढ़ गया. वह कार से उतरे और उन्होंने विक्षिप्त की पिटाई करनी शुरू कर दी. वह बीच सड़क पर ही विक्षिप्त को लात-घूंसे मारने लगे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई, लेकिन दोनों मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने पिता और पुत्र की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात की.
अन्य खबरें
इंदौर में 3 युवकों ने किया 7 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर में शादी के बाद युवक ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, करने लगा प्रताड़ित
इंदौर में महिला के साथ मारपीट कर दुपट्टे से घोंटा गला, शव को झाड़ियों में फेंका
पेट्रोल डीजल आज 12 मार्च का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम