बेटे ने ऑनलाइन जहर मंगवाकर की आत्महत्या तो पिता ने कंपनी पर किया केस, जानिए पूरा मामला

Smart News Team, Last updated: Sat, 21st Aug 2021, 8:31 PM IST
  • इंदौर में जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले किशोर के पिता ने जहर की आपूर्ति करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. जिसके बाद इंदौर पुलिस ने कंपनी को नोटिस भेजेगी. जिसके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बेटे ने ऑनलाइन जहर मंगवाकर की आत्महत्या तो पिता ने कंपनी पर किया केस जानिए पूरा मामला(प्रतीकात्मक फोटो)

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत व्यक्ति ने उसके 18 वर्षीय बेटे ने उस वेबसाइट से जहर आर्डर करके कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. जिसको लेकर ही मृतक के पिता ने ई-कॉमर्स कंपनी पर शिकायत दर्ज की है. जिसके बारे में छत्रीपुरा पुलिस थाना प्रभारी पवन सिंघल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक फल विक्रेता रंजीत वर्मा ने कंपनी पर शिकायत दर्ज करवाई है. जिनकी शिकायत पर कंपनी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा जाएगा. 

इंदौर पुलिस ने बताया कि दर्ज हुई शिकायत के अनुसार फल विक्रेता के बेटे ने 29 जुलाई को सल्फास खा लिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के पिता ने ई-कॉमर्स कंपनी के ऊपर अनावश्यक दस्तावेज की जांच किए बिना अवैध रूप से बेटे को जहरीला पदार्थ की अपूर्ति की थी. 

EPFO लाया नई सुविधा, अकाउंट में अब ऑनलाइन जोड़ सकेंगे नॉमिनी, फुल डिटेल्स

इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता की तरफ से ई-कॉमर्स पर की गई शिकायत के बाद वह कंपनी को नोटिस भेजेंगे. जिनका जवाब मिलने के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे. साथ ही मृतक के पिता का कहना हैं कि अगर कंपनी ने उनके बेटे को जहरीले पदार्थ की आपूर्ति नहीं कि होती तो शायद उनका बेटा जिंदा होता. वहीं उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते है कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई हो, जिससे ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए जहरीले पदार्थ की आपूर्ति को रोका जा सके. ताकि अन्य पिता अपने बेटे को इस तरह से खोना नहीं पड़े.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें