बेटे के जन्मदिन पर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, गुस्से में दोनों ने पिया जहर
- इंदौर में बेटे के जन्मदिन के खास मौके पर ही मामूली झगड़े को लेकर पति पत्नी द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है. दोनों को अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
_1606492710584_1606492715980_1615974103022_1615974106911.jpg)
इंदौर में मामूली पति पत्नी के झगड़े के बीच दंपती द्वारा जहर खाने का मामला सामने सामने आया है. मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां बीते सोमवार की रात पत्नी ने बीते सोमवार की रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पत्नी के इस कदम से गुस्से में पति ने भी जहर खा लिया, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में दोनों की ही हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, सामने आया है कि पति के देरी से घर आने पर पत्नी और उसके बीच विवाद हुआ था.
विवाद के बाद ही पत्नी ने यह कदम उठाया है. पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. इस बारे में बात करते हुए एमआईजी पुलिस ने बताया कि रुस्तम का बगीचा के रहने वाले विकास और उसकी पत्नी रोशनी को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. दोनों को तुरंत ही भर्ती भी किया गया. वहीं, परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का जन्मदिन था, जिसपर रोशनी ने एक कार्यक्रम रखा था. वहीं, विकास जो कि टेलरिंग का काम करता है. उसे आने में थोड़ी देर हो गई.
इंदौर में लगेगा नाइट कर्फ्यू, बारात में भी होंगे केवल 50 लोग शामिल
विकास की इस बात पर ही उसका पत्नी रोशनी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पत्नी ने घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली. इस बात से गुस्साए पति ने भी जहर खा लिया और जान देने की कोशिश की. वहीं, मामले को देख परिजन तुरंत ही दोनों को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उनकी हालत गंभीर बनी है. लेकिन सुधार होते ही बयान दर्ज किये जाएंगे और इसके बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी.
डिलीवरी बॉय के साथ 10 हजार की लूटपाट, पुलिस ने दर्ज किया केस
अन्य खबरें
इंदौर में लगेगा नाइट कर्फ्यू, बारात में भी होंगे केवल 50 लोग शामिल
पेट्रोल डीजल आज 17 मार्च का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की मांग बढ़ने से हुआ मंहगा, आज का भाव
MP के इंदौर-भोपाल में लगा नाइट कर्फ्यू, इन आठ शहरों में बाजार के समय में बदलाव