इंदौर: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां जलकर हुई खाक
- इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में पांच कारें जलकर खाक हो गईं.

इंदौर: शहर के विजय नगर क्षेत्र में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि उसने पास के ही एक ऑटो गैराज और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, इस हादसे में पांच कारें जलकर खाक हो गईं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह घटना विजय नगर इलाके के बड़ी भमौरी की है. यहां पर लकड़ी के गोदाम से देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगीं. आग में गोदाम में रखी लाखों रुपये मूल्य की लकड़ी जलकर खाक हो गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद पास स्थित एक ऑटो गैराज और गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए. गैरेज में रखी गाड़ियां भी धू-धूकर जलने लगीं.
इंदौर: महिला ने अपने साथ-साथ बेटों को भी खिलाया जहर, अस्पताल ले जाते हुए हुई मौत
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार टीमों को आग को काबू करने में कड़ी मशक्क़त करनी पड़ी. लकड़ी गोदाम में रखी लाखों की लकड़ी के अलावा ऑटो गैराज में पड़ी कम से कम 5 कारें भी आग में पूरी तरह जल गईं. आगजनी के चलते लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, आग कैसे लगी, इसका पता अब तक नहीं चल सका है.
अन्य खबरें
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना व चांदी फिसली, क्या है आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल आज 13 फरवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़े दाम
नौ महीने के बच्चे के गले में फंसा एलईडी का छोटा बल्ब, ऑपरेशन के बाद बची जान
करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में गुटखा माफिया और उसके भतीजे के खिलाफ FIR दर्ज