इंदौर गैराज में खड़ी 4 बसों में लगी आग, चौकीदार ने भागकर बचाई जान

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 6:45 PM IST
  • इंदौर के मैकेनिक के मैदान में शॉर्ट सर्किट के कारण गैराज में भीषण आग लग गई. आग ने वहां रिपेयरिंग के लिए खड़ी चार बसों को अपनी चपेट में ले लिया. आग दूसरे गैराज तक भी फैल गई थी. हालांकि, दमकल कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया.
इंदौर गैराज में खड़ी 4 बसों में लगी आग, चौकीदार ने भागकर बचाई जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में भमोरी स्थित मैकेनिक मैदान में गैराज खड़ी चार बसें अचानक जलकर राख हो गईं. गैराज में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में पास में स्थित दूसरा गैराज भी आ गया. इतना ही नहीं, आग ने पास में खड़ी एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस मामले की सूचना तुरंत ही दमकल विभाग में दी गई, जिससे मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक सभी बसें अलग-अलग लोगों की हैं, जो कि रिपेयरिंग के लिए गैराज में खड़ी हुई थीं. आग लगने के कारण झोपड़ी में सो रहे चौकीदार ने भी बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. वहीं, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. आग में जहां करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है तो वहीं चारों बसें इतनी बुरी तरह से जल गई हैं कि उनमें से एक बस का नंबर तक नहीं मिला है.

इंदौर-जगन्नाथपुरी के बीच शुरू हुई स्लीपर कोच ट्रेन, 23 मार्च से होगा संचालन

इस बारे में बात करते हुए दमकल कर्मचारी संतोष दुबे ने बताया कि रात करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि बड़ी भमोरी इलाके के आदर्श मैकेनिक नगर में आग लग गई है. दमकल की टीम दो गाड़ियों के साथ वहां पहुंची, तो देखा कि यहां आग एक गैराज में आग लगी हुई थी. आग को काबू करने के लिए टीम ने चारों ओर से पानी की बौछार शुरू की. करीब 50 हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. चौकीदार के मुताबिक आग बिजली के पोल में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी है.

इंदौर में एक्टिवा सहित युवक की जिंदा जलने से मौत

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें