शॉर्ट सर्किट से लगी मकान और गोदाम में आग, सबकुछ जलकर राख

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 7:38 PM IST
  • इंदौर घी-तेल कारोबारी के घर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, कारोबारी के घर और गोदाम को आग ने इस कदर चपेट में ले लिया कि वहां मौजूद सारा सामान ही जलकर खाक हो गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी मकान और गोदाम में आग, सबकुछ जलकर राख (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर के स्नेह नगर में रहने वाले घी-तेल कारोबारी के घर और गोदाम में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा विकराल हो गई कि उसने घर में रखे सारे सामानों को जलाकर राख कर दिया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से निकलने वाली चिंगारियां बताया जा रहा है. हालांकि, उस समय कोई भी घर पर नहीं था, जिससे किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. जहां कारोबारी की पत्नी कोरोना ग्रस्त होने के कारण अस्पताल में थीं तो वहीं बेटी को टाइफाइड हुआ था, जिसके कारण वह अपने छोटे भाई के साथ रिश्तेदार के यहां रह रही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक शाम को अचानक मोहल्ले में शॉर्ट सर्किट से चिंगाड़ी उड़ी, जिसके कारण गोदाम में आग लग गई. वहीं, जब मामले की जानकारी कारोबारी की पत्नी को मिली तो वह तनाव में आ गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि उससे एक भी बर्तन घर में नहीं बचा. वहीं, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पत्नी को अग्रवाल भवन में शिफ्ट कर दिया गया है.

इंदौर: 80 फीट चौड़ी सड़क बनाने के लिए निगम ने हटाया तोड़ीं दुकानें, घर और गोदाम

कारोबारी का नाम अमित अग्रवाल है. उनके घर के नीचे अग्रवाल मार्केट के नाम से गोदाम है तो वहीं दूसरी मंजिल पर परिवार रहता है. कारोबारी की पत्नी को कोरोना वायरस हो गया था, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वहीं, बेटी और बेटे को साढ़ू भाई के घर में क्वारंटीन कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि जब वह शाम को पत्नी से मिलने के लिए जा रहे थे, तभी खंबे से चिंगारी निकल रही थी. लेकिन जैसे ही वह अस्पताल पहुंचे, उन्हें पता चला कि गोदाम में आग लग गई है. जैसे ही वह घर पहुंचे, मकान और गोदाम जलकर राख हो गया.

इंदौर नगर निगम की गाड़ी पर चढ़कर कर्मचारियों ने किया डांस, जमकर मचाया उत्पात

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें