शादी वाले घर में लगी आग, दुल्हन के सामान के साथ घर में रखा कैश, जेवर भी जलकर खाक
- इंदौर के शादी वाले घर में बीते बुधवार की रात आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने के कारण दुल्हन का सारा सामान जलकर खाक हो गया, साथ ही दुल्हन के जेवर, कपड़े और घर में रखी नकदी भी पूरी तरह जल गई.

इंदौर के शादी वाले घर में बीते बुधवार की रात आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने के कारण दुल्हन का सारा सामान जलकर खाक हो गया, साथ ही दुल्हन के जेवर, कपड़े और घर में रखी नकदी भी पूरी तरह जल गई. मामले को लेकर परिवार वालों का कहना है कि आग लगने से करीब ढाई लाख नकदी जलकर राख हो गई. इंदौर में हुई यह घटना कैट रोड स्थित टाउनशिप की मल्टी के चौथे माले के एक फ्लैट में हुई है.
शादी वाले इस घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, मामले के बारे में बात करते हुए फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि जिस फ्लैट में आग लगी है, उसमें देवेंद्र शर्मा का परिवार किराए पर रहता है. देवेंद्र पीथमपुर की एक कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है. वहीं, देवेंद्र ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी छोटी की शादी है, जिसके कारण घर में जेवर और नकदी जैसी चीजें इकट्ठी की गईं थीं.
इंदौर में बाइक चोरों को पकड़ने के लिए एसपी ने बनाया प्लान, सॉफ्टवेयर किया तैयार
बताया जा रहा है कि देवेंद्र का पूरा परिवार शादी के लिए जयपुर जाने वाले थे. उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए नकदी, कपड़े, जेवल और कई सामान इकट्ठा किये थे. शादी के कारण ही घर में करीब ढाई लाख रुपये रखे हुए थे. लेकिन वह रात को ड्यूटी से लौटे और उनकी पत्नी जब फ्लैट से नीचे कुछ सामान लेने उतरीं, उस बीच ही फ्लैट में आग लग गई, जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया.
अन्य खबरें
इंदौर में बाइक चोरों को पकड़ने के लिए एसपी ने बनाया प्लान, सॉफ्टवेयर किया तैयार
डेंटल, नर्सिंग, मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों का होगा मेडिक्लेम, कराया जाएगा बीमा
अधेड़ को 23 वर्ष पुराने अपराध में सुनाई गई सजा, दुकान से चोरी किये थे दो पंखे
पेट्रोल डीजल आज 5 फरवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़े दाम