कॉमेडियन ने उड़ाया देवी-देवताओं का मजाक, बीजेपी MLA के बेटे का विरोध, 5 अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 8:00 PM IST
  • इंदौर के मुनरो कैफे में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. दर्शकों का आरोप है कि कार्यक्रम में देवी-देवताओं का मजाक बनाकर लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंचाया गया है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और गोधरा कांड पर भद्दा मजाक कर उनका अपमान किया गया.
आरोपी कॉमेडियन को कोर्ट ले जाती पुलिस

इंदौर. इंदौर के एक कैफे में आयोजित नए साल 2021 का कार्यक्रम देखते ही देखते एक बड़े बखेड़े में बदल गया और बात पुलिस स्टेशन तक जा पहुंची. पुलिस ने कॉमेडियन मुनव्वर समेत उसके दो सहयोगियों और आयोजकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि मामला इंदौर के 56 दुकान क्षेत्र का है. यहां मुनरो कैफे में नए साल से पहले 31 दिसंबर की शाम एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. स्टैंड अप कॉमेडी के माध्यम से नव वर्ष सेलिब्रेट करने के लिए कई युवक युवतियां शो में शामिल होने पहुंचे थे.

कॉमेडी शो में भाजपा की स्थानीय विधायक एवं पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ भी अपने साथियों के साथ शामिल हुए थे. उन्होंने शो में की गईं कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में हंगामा किया और कार्यक्रम रुकवाकर आयोजक व कॉमेडियन को पुलिस के हवाले कर दिया.  

बीजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाउंगा: अखिलेश यादव

आयोजक और कॉमेडियन पर आरोप है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और गोधरा कांड पर भद्दा मजाक कर उनका अपमान किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने देवी-देवताओं का मजाक बनाकर लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंचाया है.

तुकोगंज के थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी सहित अन्य चार आरोपी, एडविन एंथोनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सभी स्थानीय निवासी हैं. 

पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा

आपत्ति यह है कि 56 दुकान क्षेत्र में एक मोनरो कैफे है, जिसके मालिक बुकतांश जैन, विजय, मुनव्वर और पखर व्यास हैं. ये तीनों ने बिना अनुमति के कॉमेडी शो आयोजित किया ता. इसमें 18 साल से कम के बच्चे भी थे. देवी देवताओं के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत पाई गई है.

धोखे से की दूसरी शादी, बेटी पैदा होने पर बीवी को घर से निकाला, फिर पहली पत्नी…

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें