66 यात्री लेकर मुंबई जा रही थी फ्लाइट, हुआ कुछ ऐसा कि वापस लौटी इंदौर
- इंदौर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को वापस ही इंदौर एयरपोर्ट पर तत्काल लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में उस समय 66 यात्री सवार थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा.

इंदौर से 66 यात्रियों को लेकर मुंबई जा रही फ्लाइट की तत्काल लैंडिंग करवाने का मामला सामने आया है. फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की है, जिसने बीते गुरुवार की सुबह 7:06 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरी. उड़ान के बाद ही अचानक पायलट को सूचना दी गई कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है, जिससे आगे की यात्रा करना संभव नहीं है. ऐसे में विमान को वापस इंदौर में लैंड करना होगा. इस सूचना को लेकर विमान को उड़ान भरने के 43 मिनट बाद ही देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया गया.
इस बारे में बात करते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर IGO 169 रोजाना सुबह 7 बजे इंदौर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होती है. इसी तरह बीते गुरुवार की सुबह भी विमान 7:06 बजे इंदौर से रवाना हुआ. लेकिन 30 माइल जाने पर ही पायलट ने सूचना दी कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिससे इस फ्लाइट के जरिए आगे की यात्रा करना संभव नहीं है. ऐसे में विमान को तुरंत ही लैंड करवाना होगा.
युवती ने प्रेम विवाद के कारण जहर खाकर की खुदकुशी, पुलिस ने प्रेमी को पकड़ा
लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद विमान को 7.49 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर वापस लैंड करा लिया गया. बताया जा रहा है कि उस समय विमान में 66 यात्री सवार थे. सान्याल के अनुसार टेक्निकल टीम ने विमान में सुधार कर लिया है, जिसके बाद विमान को 10.23 बजे मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया. बता दें कि इससे पहले भई इंदौर एयरपोर्ट पर विमान की तत्कार लैंडिंग कराई गई है.
राशन माफिया से रकम वसूलने के लिए मकान होंगे नीलाम, 12 मार्च को लगेगी बोली
अन्य खबरें
युवती ने प्रेम विवाद के कारण जहर खाकर की खुदकुशी, पुलिस ने प्रेमी को पकड़ा
राशन माफिया से रकम वसूलने के लिए मकान होंगे नीलाम, 12 मार्च को लगेगी बोली
इंदौर में महिला के साथ मारपीट कर दुपट्टे से घोंटा गला, शव को झाड़ियों में फेंका
पेट्रोल डीजल आज 12 मार्च का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम