पर्यटन मंत्री जब्त गाड़ी उठा ले गईं, वन विभाग ने पुलिस से कहा- लूट का केस करो
- वन विभाग ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर सहित करीब 20 लोगों के खिलाफ जब्त किए वाहनों को उठाकर ले जाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करने के लिए बड़ौदा पुलिस को पत्र लिखा है.

इंदौर. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में पर्यटन मंत्री और इंदौर के महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर समेत कई लोगों के खिलाफ डकैती की शिकायत की गई है. इस संबंध में वन विभाग ने पुलिस को पत्र लिखकर इन सभी लोगों के खिलाफ जब्ती वाहनों को उठाकर ले जाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करने के लिए कहा गया है.
वन विभाग ने पुलिस को पत्र में लिखा है कि महू वन क्षेत्र में बड़गोंदा कक्ष क्रमांक छह में कुछ लोग वन इलाके की जमीन में खुदाई करते हुए अवैध मोरम निकाल रहे थे. वन विभाग ने 10 जनवरी को इस पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन समेत एक ट्रैक्टर और एक ट्राली को जब्त कर बड़गोदा परिसर में खड़ी कर दी.
पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा
पत्र में आगे कहा गया कि विभाग के इन जब्त वाहनों को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, मनोज पाटीदार, सुनील यादव निवासी कोदरिया, अनिल जोशी महू, वीरेंद्र अंजाना भंवरा, सुनील पाटीदार पलासिया, प्रदीप पाटीदार और सूरज पाटीदार निवासी नाहर खेड़ा के साथ साथ 20 से 25 लोगों समेत बड़गोदा परिसर में जाकर उठवा कर ले गईं.
प्यार में पागल छात्र ने टीचर का फर्जी अश्लील फेसबुक अकाउंट बनाकर डाल दिया रेट कार्ड
पुलिस को लिखे पत्र में स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि जिन वाहनों को जब्त किया गया था, उन्हें उठाकर ले जाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया जाए.
बताया जा रहा है कि इस मामले की पीसीसीएफ रैंक के अधिकारी से जांच कराई जाएगी. इसके लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है. हालांकि, अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.
अन्य खबरें
इंदौर : जिस ज्वेलरी शोरूम में करता था नौकरी, उसी में चोरी करने पहुंचा
इंदौर : अभिभावकों की अनुमति बिना विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर होगी कार्रवाई
इंदौर : शिकायत पर कलेक्टर ने माइनिंग दरोगा को लगाया फोन, उसके बाद…
बर्ड फ्लू : बैन के बावजूद इंदौर के होटलों में परोसी जा रही चिकन से बनी डिशेस