इंदौर से बर्फानी झरने पर पार्टी करने आए चार दोस्त पैर फिसलने से बड़ाकुण्ड में गिरे, एक लापता
- इंदौर से गुलरजीरी के बर्फानी झरने पर पार्टी करने आए चार युवक पैर फिसलने से बड़ाकुंड में जा गिरे. जिनमें से तीन को वहां मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन एक का पता नहीं चल सका है. देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.
इंदौर. मध्यप्रदेश के गुलरजीरी के बर्फानी झरने पर शनिवार को 50 युवाओं का ग्रुप पहुँचा था. ट्रिप के दौरान सभी दोस्त मौज मस्ती कर रहे थे इसी दौरान चार दोस्तों का पैर फिसल गया और पास के कुंड में जा गिरे. जिसमें से तीन दोस्तों को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन एक लड़का गहरे पानी में जाने के कारण मिल नहीं पाया. उसकी तलाश में रविवार सुबह से देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका.
गायब युवक की पहचान 18 वर्षीय वैदिक पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी पाटनीपुरा के रूप में हुई है. वैदिक शनिवार को 50 युवाओं के साथ नालछा विकासखंड स्थित गुलरजीरी के बर्फानी झरने में पिकनिक मनाने आया था. वैदिक व उसके तीन दोस्त खेलते खेलते झरने के नीचे बने बड़ाकुंड में जा गिरे. तैरना न आने कारण वैदिक गहरे पानी में चला गया लेकिन उसके तीन दोस्तों को पास में मौजूद ग्रामीणों ने जैसे तैसे बचा लिया. इसके बाद शरीर के अंदर भरे पानी को निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया.
थाना प्रभारी जयदीप सोलंकी ने कहा:
नालछा थाना प्रभारी सोलंकी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी साथ ही रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है. देर रात तक युवक का पता नहीं सका है कल सुबह उजाला होते ही फिर रेस्क्यू किया जाएगा. सोलंकी ने बताया कि लगभग 50 युवाओं का ट्रैकिंग दल नालछा विकासखंड की कुंज रोड पंचायत के मजरे गुलरजीरी से भी अंदर जंगल में बर्फानी वाटर पार्क पिकनिक मनाने आए थे. सभी बस से वहां पर पहुंचे थे. इस दौरान मस्ती करते समय चार युवा गहरे पानी में गिर पड़े.
सोलंकी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मस्ती के दौरान वैदिक के साथ अन्य तीन पीयूष, हर्ष और जानू का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते वो नीचे पानी में गिर गए. पास में मौजूद ग्रामीणों ने तीन को तो बचा लिया लेकिन वैदिक को नही बचा पाए. जिसके बाद तीनों के शरीर से पानी निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया.
अन्य खबरें
इंदौर-उज्जैन घूमने के लिए IRCTC ने निकाला शानदार टूर पैकेज, ऐसे उठाएं लाभ
सर्राफा बाजार 2 अक्टूबर का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना-चांदी महंगी
MP Metro: भोपाल-इंदौर समेत इन तीन शहरों को भी मेट्रो प्रोजेक्ट से जोड़ेगी शिवराज सरकार