लड़की ने पलभर में घर के बाहर से उड़ाई एक्टिवा स्कूटी, सोशल मीडिया पर CCTV फोटो वायरल

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 9:24 AM IST
  • इंदौर में एक लड़की की अपने साथी लड़के के साथ एक्टिवा स्कूटी चोरी करने की फोटो काफी तेज वायरल हो रही है. जिसमें पहले लड़की स्कूटी के पास आती है और मिनटों में ही अपने साथ के साथ स्कूटी चुराकर फरार हो गई. वहीं इसकी सुचना मिलते ही इंदौर पुलिस ने दो युवतीयों को गिरफ्तार कर लिया है.
लड़की ने अपने साथी के साथ पलभर में चुराई एक्टिवा स्कूटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

इंदौर. इंदौर में अब पुरुष चोर के साथ-साथ महिला वाहन चोर भी सक्रिय हो गई है. शहर में ऐसा पहला मामला है जिसमें एक लड़की ने अपने साथी के साथ मिलकर एक्टिवा स्कूटी पलभर में घर के सामने से चुराकर फरार हो गई. वहीं ऐसा करते हुए दोनों वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसकी फोटो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं इंदौर पुलिस को इसकी सुचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए दो लड़कियों को गिरवफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पुरुष साथियों की तलाश की जा रही है.

लड़की चोर द्वारा एक्टिवा चोरी करने का मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के भोला नगर का है. जहां के निवासी रवि प्रजापत ने अपने घर की पार्किंग के एक्टिवा स्कूटी गाड़ी खड़ी की थी. वहीं रविवार रात को करीब 12:30 बजे एक लड़की अपने पुरुष साथी के साथ आई. जिसके बाद उसने पहले चरों तरफ देंखा की कोई उसे देख तो नहीं रहा. फिर दोस्त से चाभी लेकर पलभर में एक्टिवा स्टार्ट किया और पलक झपकने से पहले ही गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गई.

इंदौर में एक लड़की की अपने साथी लड़के के साथ एक्टिवा स्कूटी चोरी की

MP: कांग्रेस MLA के बेटे ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा...

इंदौर पुलिस को जैसे ही मामले की सुचना मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया तो चोरी की वीडियो उन्हें मिली. जिसके आधार पर लड़की की पहचान करते हुए दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस उनसे उनके पुरुष साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही लड़की के पुरुष साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें