इंदौर : फर्जी पेटीएम एप से करती थी खरीदारी, पुलिस ने गिरफ्तार किया

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 4:04 PM IST
  • युवती खरीदारी कर दुकानवालों को पेटीएम एप से भुगतान करने का झांसा देती थी. एप फर्जी था, जिसमें भुगतान होना दिखाई देता था, लेकिन पैसा दुकानदार को नहीं मिल पाता था. सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार की गई युवती. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
सांकेतिक फोटो

इंदौर. जैसे-जैसे दुनिया हाईटेक होती जा रही है, चोरी-चकारी की घटनाएं भी हाईटेक होती जा रही है. अमूमन हर दूसरा व्यक्ति आजकल ऑनलाइन पेमेंट कर खरीदारी करता है, लेकिन शातिर चोर और बदमाश इसका भी फायदा उठाकर डिडिटल माध्यमों में सेंध लगाकर चोरी व लूट कर रहे हैं. इसी तरह का एक अजीबोगरीब मामला इंदौर में सामने आया है. 

इंदौर में कुछ दुकानों से कपड़े, जूते खरीदकर पेटीएम के फर्जी एप से पेमेंट करने वाली युवती को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती ने खरीदारी कर दुकान वालों को पेटीएम एप से भुगतान होने का झांसा दिया. एप फर्जी था, जिसमें भुगतान होना दिखाई दिया लेकिन पैसा दुकानदार को नहीं मिल पाया. धोखाधड़ी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी थी. यहां तक की मीडिया में भी खबर आने के बावजूद यह युवती ठगी करती रही और कुछ दुकानदारों को उसके बाद भी हजारों रुपयों का चूना लगा दिया. तुकोगंज थाने के सिपाही लोकेश गाथे, रामकृष्ण पटेल,शैलेन्द्र सिंह और किशोर सवालिया और थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती को ढूंढ निकाला. 

पोती ने मांगे अमरूद तो दादी ने कर ली खुदकुशी

जांच पड़ताल में गाड़ी नम्बर के आधार पर युवती का पता चल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के मुताबिक युवती ने उनके क्षेत्र के अलावा कुछ और थाना क्षेत्रों में भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें