शादी की जिद पर प्रेमी से प्रेमिका ने कहा पहले करियर बनाओ, नाराज BF ने कर डाला ये खतरनाक काम
- मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रेमी ने प्रेमिका से शादी न करने की बात पर नाराज होकर एक खतरनाक कदम उठाया है. जब प्रेमिका ने उससे शादी से पहले करियर बनाने की बात कही तो उसने नाराज होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.
इंदौर. प्यार में पागल प्रेमी न जाने क्या क्या कर जाते हैं और ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिला है. इंदौर में एक ऐसा प्रेमी है जिसने अपनी प्रेमिका की बात से नाराज होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. जानकारी के अनुसार एरोड्रम इलाके के 20 साल का प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन उसकी प्रेमिका ने शादी से पहले करियर बनाने की बात कही. प्रेमिका ने कहा की शादी से पहले तुम अपना करियर बनाओ और तभी हम शादी करेंगे. इस बात से नाराज होकर इस प्रेमी ने 40 पेन किलर गोलियां खाकर और हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं इसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर लड़के के परिजनों ने बताया कि लड़की के बात न करने से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है.
इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के शुभम पैलेस में रहने वाला ऋतिक अभी 20 साल का है और वह बीबीए सेकेंड इयर का छात्र है. ऋतिक एक लड़की से प्रेम करता है और उससे शादा करना चाहता है. वहीं इन दोनों की शादी के लिए दोनों के घरवाले भी राजी हैं. जब ऋतिक ने शादी की बात अपनी प्रेमिका से कही तो उसने यह कह दिया कि शादी से पहले तुम करियर पर ध्यान दो और कोई नौकरी करो इसके बाद शादी करेंगे. इस बात से नाराज होकर ही इसने यह कदम उठा लिया.
उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी ने लकड़ी काटने की मशीन से गला रेत कर की आत्महत्या
वहीं इस घटना को लेकर ऋतिक के परिजनों ने कहा कि उसे नाटक करने की आदत है और वह पहले भी ऐसा कर चुका है. हर छोटी बात पर वह जिद करता है और इस घटना के बाद ऋतिक ने झगड़ा करते हुए छत से कूदने की धमकी दी थी. जब इस घटना के बाद ऋतिक के परिजनों ने लड़की को भी घर बुलाकर बात की तो उसने कहा कि शादी के लिए उम्र बहुत छोटी है. इस बात को लेकर ऋतिक ने अपनी मां से कहा कि तुमने मेरी गर्लफ्रेंड को भड़का दिया है और वह इसलिए मुझसे बात नहीं कर रही है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 2 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में स्थिर बने हुए है दाम
शिवराज सरकार को हाईकोर्ट से झटका, MP में 27 फीसदी OBC आरक्षण पर लगाई रोक
चूड़ी बेचने वाले तस्लीम अली की जमानत अर्जी खारिज, लड़की ने लगाए थे गंभीर आरोप