इंदौर सर्राफा बाजार 5 अक्टूबर: नहीं बढ़े सोने व चांदी के भाव, आज का मंडी भाव
- इंदौर सर्राफा बाजार में पांच अक्टूबर को सोना और चांदी के स्थिर से लोगों के चहरे खिल गये हैं. पांच अक्टूबर को सोने की कीमत जस की तस बनी हुई है. वहीं चांदी में भी न ही कोई गिरावट दर्ज की गई न ही किसी प्रकार का उछाल आया है. इसी प्रकार इंदौर में सब्जी के दाम भी ऊपर नीचे हो रहे हैं.
_1601532131402_1601532149405_1601879760934.jpeg)
इंदौर में सोना और चांदी के भाव में पांच अक्टूबर को स्थिरता दर्ज की गई. सोना-चांदी की डिमांड न होने से इंदौर सर्राफा बाजार में सोना के भाव स्थिर बने हुए हैं. पांच अक्टूबर को सोने की कीमत पिछले दिन की रही. जबकि चांदी के रेट भी जस के तस बने रहे.
इंदौर सर्राफा बाजार में आज सोना के भाव स्थिरता के साथ खुले. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 10 प्रति ग्राम स्थिर होकर 51712 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो की कोई बढ़त व कमी दर्ज की नही की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 51712 रुपये तोला पर खुला. चांदी 61070 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के रेट स्थिर होने से ग्राहकों के चेहरे खिल गए हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम प्रति दस ग्राम 49282 रुपये हो गई है. वहीं कीमतों से सर्राफा बाज़ार में हलचल मची हुई है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
टमाटर - 55 से 60 रुपए किलो
अरबी - 20 से 25 रुपए किलो
भिन्डी - 25 से 28 रुपए किलो
पता गोबी - 30 से 32 रुपए किलो
फूल गोबी - 35 से 45 रुपए किलो
ग्वार फली - 55 से 60 रुपए किलो
चायना खीरा - 30 से 35 रुपए किलो
देसी खीरा - 20 से 25 रुपए किलो
टिन्डा - 40 से 45 रुपए किलो
नीम्बू - 40 से 45 रुपए किलो
बेगन - 20 से 25 रुपए किलो
मूली - 20 से 25 रूपये किलो
क्दू - 10 से 11 रुपए किलो
शिमला मिर्च - 65 से 70 रूपये किलो
मिर्च - 40 से 45 रूपये किलो
लौकी - 20 से 22 रूपये किलो
धनिया - 150 से 180 रूपये किलो
चुकन्दर - 10 से 12 रूपये किलो
पालक - 23 से 28 रूपये किलो
अन्य खबरें
'इस उम्र में नींद नहीं आती तो सपने ही आते हैं, सपने देखने में बुराई क्या है'
इंदौर: दुर्गा पूजा में रख सकेंगे 6 फीट ऊंची प्रतिमा, रामलीला और रावण दहन भी होगा
इंदौर में सूदखोरों ने ले ली ऑटो रिक्शा चालक की जान, फांसी लगाकर की
इंदौर के मेडिकल कॉलेज व मिलेट्री अस्पताल में लगा प्लाज्मा डोनेशन कैंप