इंदौर सर्राफा बाजार 2 फरवरी: मांग बढ़ने से सोना-चांदी मंहगा, आज का मंडी भाव

इंदौर में सोने व चांदी के भाव में दो फरवरी को दर्ज हुई बढ़त.
सोने व चांदी की डिमांड बढ़ने होने से इंदौर सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. दो फरवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 490 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में भी 2160 रुपए की बढ़त दर्ज होने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
इंदौर सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव तेजी के साथ खुले. जबकि चांदी 71410 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 490 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50300 रुपए पर खुला. चांदी में प्रति किलो 2160 रुपए बढ़त दर्ज की गई. सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर, आलू आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 50300 रुपए तोला पर खुला. चांदी 71410 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
जबकि 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 449 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 46108 रुपए हो गई है. वहीं इन कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव कुछ इस प्रकार है
टमाटर - 44 से 46 रुपए किलो
अरबी - 22 से 26 रुपए किलो
भिन्डी - 18 से 22 रुपए किलो
पत्ता गोभी - 20 से 26 रुपए किलो
फूल गोभी - 22 से 25 रुपए किलो
ग्वार फली - 50 से 52 रुपए किलो
चायना खीरा - 28 से 30 रुपए किलो
देशी खीरा - 23 से 25 रुपए किलो
टिन्डा - 42 से 45 रुपए किलो
नीम्बू - 35 से 40 रुपए किलो
बैगन - 22 से 25 रुपए किलो
मूली - 20 से 25 रुपए किलो
कद्दू - 20 से 25 रुपए किलो
शिमला मिर्च - 60 से 65 रुपए किलो
मिर्च - 50 से 55 रुपए किलो
लौकी - 18 से 22 रुपए किलो
धनिया - 30 से 40 रुपए किलो
चुकन्दर - 38 से 42 रुपए किलो
पालक - 18 से 20 रुपए किलो
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 2 फरवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
बाराती बनकर आये बाहरी लोगों ने चुरा लिया लाखों के जेवर और रुपयों से भरा बैग
गैर कानूनी तौर पर शराब परोसने वाले होटल और रेस्टोरेंट को प्रशासन ने किया जमींदोज
खजराना गणेश मंदिर में कलेक्टर ने बुजुर्गों के साथ हुई आमनविय घटना की माफी मांगी