इंदौर के अमन पांडे को मिला 65 करोड़ का इनाम, गूगल की 280 गलतियां खोज भेजी थी बग रिपोर्ट
- बग्समिरर कंपनी के संस्थापक इंदौर के अमन पांडे ने गूगल की 280 गलतियां खोजकर बग रिपोर्ट भेजी थी. अब गूगल ने अमन पांडे को 65 करोड़ रुपये का इनाम देते हुए अपनी रिपोर्ट में उनका जिक्र भी किया है.
इंदौर. बग्समिरर कंपनी के संस्थापक अमन पांडे को गूगल ने एक बड़ा इनाम दिया है. गूगल की 280 गलतियां खोजकर बग रिपोर्ट भेजने पर गूगल ने इंदौर के अमन पांडे को 65 करोड़ का इनाम दिया है. इसके साथ ही गूगल ने अपनी रिपोर्ट में अमन पांडे के नाम का जिक्र करते हुए कहा बग्समिरर टीम के पांडे पिछले साल हमारे शीर्ष शोधकर्ता रहे हैं. इंदौर में बग्समिरर की स्थापना करने वाले ने एनआईटी भोपाल से ग्रेजुएट की पढ़ाई की है. हालांकि कंपनी साल 2021 में स्थापित हुई थी लेकिन उसने साल 2019 की शुरुआत में गूगल की कमजोरियों को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं गूगल की तरफ से सारा जैकबस ने इस बात पर कहा कि अमन पांडे ने साल 2019 में अपनी पहली रिपोर्ट भेजी थी इन्होंने न एंड्राएड वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (वीआरपी) के लिए 280 से अधिक वल्नरेबिलिटी के बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं.
अमन पांडे की कंपनी बग्समिरर गूगल, एप्पल और अन्य कंपनियों को उनके सिक्योरिटी सिस्टम को अधिक मजबूत बनाने में मदद करती है. हर इनाम गूगल ने नया नहीं दिया है क्योंकि कई टेक कंपनी बग रिपोर्ट भेजने वालों को इनाम देती हैं. पिछले साल इस प्रोग्राम के तहत 220 सिक्योरिटी रिपोर्ट के लिए 2,96,000 डॉलर का भुगतान किया गया था. इसके साथ ही इस बार क्रोम वीआरपी के तहत 115 शोधकर्ताओं को 333 क्रोम सिक्योरिटी बग के बारे में रिपोर्ट करने के लिए कुल 33 लाख डॉलर दिए गए हैं.
न्यू ईयर से लागू होंगे न्यू रूल्स, पोस्ट ऑफिस और गूगल समेत बदलेंगे कई नियम
अमन पांडे मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं और इनकी शुरुआती पढ़ाई पतरातू में हुई है. उसके बाद बोकारो स्थित चिन्मया विद्यालय से 12वीं तक की पढ़ाई हुई है और बाद में भोपाल एनआईटी से बीटेक किया है. आज भी इनका परिवार झारखंड में रहता है और उनके पिता एक स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं.
अन्य खबरें
Gold Silver Rate: 16 फरवरी को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना-चांदी के दाम बढ़े
यूक्रेन-रूस तनाव: इंदौर के परिवारों की गुहार-वंदे भारत मिशन के तहत छात्रों को वापस लाए