पोती ने मांगे अमरूद तो दादी ने कर ली खुदकुशी

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 6:59 PM IST
  • इंदौर के बेटमा थाने इलाके में पांच साल की पोती ने दादी से पेड़ पर लगे अमरूद मांगने की जिद्द कर ली. उसके अमरूद खाने की जिद्द से खफा दादी ने एसिड पी लिया.
मीराबाई (फाइल फोटो)

इंदौर. इंदौर में आत्महत्याओं का सिलसिला तो वैसे ही नहीं थम रहा, लेकिन आत्महत्या करने के पीछे अगर कारण सिर्फ एक छोटी सी बच्ची द्वारा कोई चीज मांगना हो तो फिर आश्चर्य की कोई सीमा नहीं रहती. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला इंदौर में सामने आया है. जिसके तहत पांच वर्षीय एक मासूम बच्ची ने अपनी दादी से पेड़ पर लगे अमरूद, जिसे इंदौर में जामफल कहा जाता है, क्या मांग लिए उसकी दादी ने सुसाइड ही कर लिया.

जानकारी अनुसार इंदौर के बेटमा थाना इलाके में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली. जब उसके आत्महत्या के कारण का पता चला तो सब हैरान रह गए. बच्ची के बार-बार अमरूद मांगने की जिद्द पर वृद्ध महिला ने एसिड पी लिया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

इंदौर : मारपीट के विरोध में एमवाय अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स ने की हड़ताल

पूरा मामला इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र का है. जांच अधिकारी मनोहर बघेल ने बताया कि यहां मंत्री नगर में रहने वाली 65 वर्षीय मीराबाई ने मामूली बात पर एसिड पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका मीराबाई इतनी सी बात से नाराज हो गई थी कि उनकी मासूम पोती ने पेड़ पर लगे अमरूद को खाने की बात की जिद पकड़ ली थी. मासूम पोती ने अपनी दादी को कहा था कि आप तो सभी अमरुद खा गई हैं बस इस बात पर दादी नाराज हो गई और एसिड पी लिया. ताबड़तोड़ परिजन दादी को लेकर सरकारी एमवाय अस्पताल पहुंचे लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें