UG-PG कोर्स की परीक्षाओं को लेकर जारी हुईं गाइडलाइन, केंद्र पर देना होगा एग्जाम
- प्रदेश सरकार ने यूजी-पीजी कोर्स की परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत अब डीएवीवी में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.

इंदौर: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. इस दौरान छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाएं लेकर इसकी पूर्ति करने की कोशिश की. वहीं, अब 2020-21 सत्र की यूजी-पीजी कोर्स की परीक्षाओं को लेकर स्थिति अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है. दरअसल, प्रदेशभर के छात्रों की परीक्षाओं के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. बता दें, अलग-अलग पद्धित के हिसाब से छात्रों की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी.
प्रदेशभर में यूजी कोर्स की वार्षिक परीक्षा और पीजी सेकेंड तथा फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम परीक्षा केंद्र में करवाए जाएंगे. वहीं, पीजी कोर्स के फर्स्ट-थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों का का आंकलन जनरल प्रमोशन पद्धति से किया जाएगा, जिसमें नियमित विद्यार्थियों का आतंरिक परीक्षा और प्राइवेट विद्यार्थियों का असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा.
इंदौर: पड़ोसी महिला से तंग आकर महिला ने किया आत्मदाह
बता दें, सरकार की गाइडलाइन के तहत इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग ने गाइडलाइन के साथ ही परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया है. अब डीएवीवी को 276 कॉलेजों के पौने तीन लाख विद्यार्थियों की परीक्षा करवाई जाएंगी, इसके लिए विश्वविद्यालय को बेहद ही सतर्कता बरतनी पड़ेगी.
अन्य खबरें
इंदौर: पड़ोसी महिला से तंग आकर महिला ने किया आत्मदाह
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की मांग बढ़ने से हुआ मंहगा, आज का भाव
पेट्रोल डीजल आज 2 फरवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
बाराती बनकर आये बाहरी लोगों ने चुरा लिया लाखों के जेवर और रुपयों से भरा बैग