जाना था कनाडा ले आए इंदौर, की मारपीट और 32 लाख भी ठगे
- प्रभसिमरन सिंह को कनाडा पहुंचाने की बजाए उसे जबरन दिल्ली से इंदौर ले जाया गया. प्रभसिमरन सिंह के साथ आरोपी और साथियों ने उसके साथ मारपीट की. पीड़ित से 32 लाख रुपये भी ऐंठ लिये गए.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, प्रभसिमरन सिंह को कनाडा पहुंचाने की बजाए उसे जबरन दिल्ली से इंदौर ले जाकर ठगी की गई. प्रभसिरन ने इस मामले में पुलिस को बयान दिया है कि गांव पंजोली खुर्द फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले आरोपी गुरध्यान सिंह ने उसे 31 लाख रुपये में कनाडा भेजने का सौदा किया था. गुरध्यान उसे इंदौर ले गया. जहां उसे आरोपी गुरध्यान के चार साथी मिले जो उसे एक अज्ञात जगह पर ले गए.
प्रभसिमरन का कहना है कि आरोपी गुरध्यान और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की. डरा धमका कर पिता को फोन कराया और कहा कि वह सही सलामत कनाडा पहुंच गया है. अब सौदे के मुताबिक 31 लाख रुपये की राशि उन्हें दे दी जाए. प्रभसिमरन के पिता ने इस बात पर उन्हें 31 लाख रुपये दे दिये.
6 जुलाई से फिर से शुरू होगी इंदौर-जोधपुर के लिए ट्रेन, जानें पूरी जानकारी
वहीं दूसरी ओर आरोपी के अज्ञात साथियों ने पीड़ित के एटीएम से 1 लाख रुपये निकलवा लिए और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. पीड़ित युवक किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर वापस घर पहुंचा औऱ पुलिस को अपनी आपबीती बताई. त्रिपड़ी पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद आरोपी गुरध्यान सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
अन्य खबरें
6 जुलाई से फिर से शुरू होगी इंदौर-जोधपुर के लिए ट्रेन, जानें पूरी जानकारी
इंदौर जू में जल्द नजर आएंगे नए अफ्रीकन मेहमान, इजराइल से भारत तक का करेंगे सफर
अब इंदौर को भी मिलने जा रहा है नाइट सफारी का आनंद, तैयारियों में जुटा प्रशासन
इंदौर RBI अधिकारी बनकर करोड़ों लूटा, IT और बैंको की फर्जी सील बरामद