इंदौर सहित कई जिलों में नदियां, बांध उफान पर. इन 21 जिलों में हाई अलर्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 23rd Aug 2020, 10:26 AM IST
  • इंदौर सहित 21 जिलों में मध्यप्रदेश के 21 जिलों में मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज औऱ यलो अलर्ट जारी कर चेतावनी जारी की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है.
इंदौर मे जमकर बारिश

मध्यप्रदेश के इंदौर में इन दिनों ईंद्र देव की आसमान से रहमत, कहर बन कर टूट रही है. इंदौर सहित कई जिलों में नदियां और बांध उफान पर आ गए है. पिछले 24 घंटों से जारी बारिश से इंदौर शहर के कई इलाक़े जलमग्न हो गए हैं. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लगातार हो रही बारिश के बाद उपजे हालातों पर चिंता जाहिर की है. और कहा है कि हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं और प्रदेश में सभी बांधों को नजर रखने के लिए अधिकारियों को अलर्ट जारी किया है.

शहर ही नही, ग्रामीण अंचल के लोग भी बारिश के कहर के साथ विद्युत विभाग के अफसरों की लापरवाही से अंधेरे में रात गुजराने को मजबूर है.

23, 24, 25 अगस्त को भारी बारिश की सम्भावना 

आज मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी के साथ एक बार फिर से लोगों की नींद उड़ा दी है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि आगामी 23 और 24 या 25 अगस्त तक लगातार तेज बारिश होने की संभावना है.

इन ज़िलों में है भारी बारिश की चेतावनी

रेड अलर्ट : खरगौन, अलीराज पुर, झाबुआ, रतलाम

ऑरेंज अलर्ट : बुरहानपुर, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर

यलो अलर्ट: बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, रायसेन और विदिशा

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें