गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन, चुनाव के दौरान रखना होगा इन बातों का ध्यान
- विधानसभा उपचुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोनावायरस महमारी को देखते हुए नई गाइडालाइन जारी की है. जिसके तहत लोगों का मास्क लगाना और सामिजक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा.
_1602151339238_1602151352588.jpg)
इंदौर. कोरोनावायरस महमारी के बीच देश के कई राज्यों में उपचुनाव होने जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में भी 28 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिनके लिए नेता अपने पूरी तैयारियां कर चुके हैं. इसी बीच केंद्रीय सरकार के गृह मंत्रालय ने चुनावों को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं, महामारी को देखते हुए चुनावी इलाकों के लिए यह नए नियम बनाए गए है. इसके साथ ही सरकार ने इन नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. गाइडलाइन में कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसी बातों पर जोर दिया गया है.
चुनावी इलाकों के लिए शर्तें
-बंद कमरे में हॉल की क्षमता के 50% ही लोग रह सकते है. इसकी संख्या 200 से ज्यादा नहीं हो होनी चाहिए.
-हर किसी का मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का ख्याल रखना अनिवार्य होगा. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हैंड
वॉश और सैनिटाइजर भी अनिवार्य होगा.
-खुले इलाकों में मैदान में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को एकत्रित किया जा सकता है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग,
मास्क और अन्य तरह के एहतियात बरतने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
इंदौर: सोने के दाम में आई तेजी चांदी की रफ्तार हुई धीमी, आज का सब्जी मंडी भाव
-आयोजक की जिम्मेदारी है कि वह कि वह इस पूरी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.
बता दें, मध्यप्रदेश के सांची (भोपाल), मलहरा (छतरपुर), मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, बमौरी, अशोक नगर, अम्बाह, पौहारी, भांडेर, सुमावली, करेरा, मुंगावली, गोहद, दिमनी, जौरा, सुवासरा, मान्धाता, सांवेर, आगर, बदनावर, हाटपिपल्या, नेपानगर, अनूपपुर, ब्यावरा (राजगढ़), सुरखी (सागर) और अन्य क्षेत्रों में चुनाव होने हैं.
अन्य खबरें
इंदौर: चुनाव से पहले पुलिस ने चेकिंग में पकड़े 50 लाख 90 हजार रुपये, जांच शुरू
इंदौर:नगर निगम आयुक्त सफाई व्यवस्था पर हुए सख्त, वेतन काटने के भी निर्देश