पत्नी के भाई ने की शख्स की चौराहे पर चाकू मारकर हत्या, बहाने से बुलाया था घर
- इंदौर के मोती तबेला में ओनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां पत्नी के भाई ने अपने जीजा को 13 बार चाकू से गोद कर सरेराह उसकी हत्या कर दी.
_1602908162281_1602908170367_1614581776429.jpeg)
इंदौर. इंदौर में हाल ही में पत्नी के भाई द्वारा अपने जीजा को चाकू से गोद कर मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी के भाई ने अपने जीजा को पहले घर बुलाया, वहां उसका आदर-सत्कार किया और फिर बहला फुसला कर वह उसे तबेला चौराहा पर ले आया. इसके बाद पत्नी के दो भाइयों ने अपने जीजा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दो महीने में पहले ही आरोपियों की बहन और शख्स की लव मैरिज हुई थी.
घटना इंदौर के मोती तबेले की है, जहां बीते रविवार की शाम अब्दुल अयाज और अब्दुल वकार ने अपने जीजा समीर खान की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने जीजा पर चाकू से करीब 13 बार वार किया और वहां से फरार हो गए. वह जीजा को मारने के लिए चौराहे पर ले गए थे और सरेराह ही उसकी हत्या कर दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक समीर ने करीब दो महीने पहले ही अलमास नाम की लड़की से प्रेम विवाह किया था. दोननों घर वालों की मर्जी के खिलाफ घर से भाग गए थे और अहमदाबाद में उन्होंने एक-दूसरे से निकाह किया.
नाले में बह रहा था नर्मदा का पानी, मामले में सहायक यंत्री निलंबित
मामले के बारे में बात करते हुए टीआई सविता चौधरी ने बताया कि यह घटना छह बजे मोती तबेला स्थित रॉय कैफे के सामने हुई है. बताया जा रहा है कि अलमास के पिता की तबीयत खराब थी और उनसे मिलने के लिए ही वह इंदौर के मोती तबेला में आए थे. इस दौरान ही समीर की खातिरदारी की गई और चिकन की दुकान दिखाने के बहाने उसकी पत्नी का भाई अब्दुल उसे चौराहे पर ले गया. यहां उसका एक और भाई अयाज भी मौजूद था. उन्होंने यहां पहुंचते हुई समीर को चाकू से मारना शुरू कर दिया. करीब 13 बार चाकू से वार कर वह फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने समीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अन्य खबरें
कभी तेज तो कभी धीमी हुई इंदौर सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमत
ट्रीटेड वॉटर से शुरू हुए 11 फव्वारे, इंदौर बना ऐसा पहला शहर
इंदौर पुलिस ने ड्रग तस्कर के पास से जब्त की 10 लाख की ड्रग्स
इंदौर में बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे युवकों की कार पलटी, 2 की मौत और 2 घायल
इंदौर में सूदखोर ने 34 लाख के बदले मांगे 2 करोड़ रुपये, पुलिस ने किया केस दर्ज