IIM इंदौर प्लेसमेंट: विदेशी कंपनी ने 56.8 लाख तो देशी ने दिया 41.5 लाख का ऑफर
- इंदौर में आईआईएम में कोरोना के बीच पहली बार प्लेसमेंट हुआ, जिसमें करीब 210 कंपनियां संस्थान में आईं. इसमें श्रेष्ठ छात्रों को करीब औसत रूप से 33 लाख रुपए सालाना की सैलरी ऑफर की गई.

इंदौर में कोरोना के बीच भी धीरे-धीरे स्थितियां ठीक होती नजर आ रही हैं. वहीं, आईआईएम इंदौर में कोरोना वायरस के बाद पहली बार प्लेसमेंट हुई. इस प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को ना केवल देशी कंपनियों से बल्कि विदेशी कंपनियों से भी काफी अच्छे ऑफर मिले. जहां एक तरफ विदेशी कंपनियों से छात्रों को सर्वाधिक 56.8 लाख रुपए का ऑफर मिला तो वहीं देशी कंपनियों द्वारा छात्रों को सर्वाधिक 41 लाख रुपए का सलाना ऑफर मिला.
रिपोर्ट के मुताबिक आईआईएम इंदौर में कोरोना के बाद पहली प्लेसमेंट हुई और करीब 210 देशी-विदेशी कंपनियां वहां पहुंची. बताया जा रहा है कि घरेलू कंपनियों में पैकेज का औसत 23.6 लाख सालाना रहा, जो कि पिछले साल के हिसाब से तीन फीसदी बढ़ा है. वहीं, बैच के श्रेष्ठ 100 छात्रों को 33 लाख रुपए सालाना औसत सैलरी ऑफर की गई. बताया जा रहा है कि पिछले साल सर्वाधिक घरेलू पैकेज सालाना 50 लाख रुपए था. लेकिन इस बार इसमें करीब 8.5 लाख की कमी आई है.
इंदौर पुलिस ने ग्राहक बन किया सैक्स रैकेट का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आईआईएम में हुई प्लेसमेंट में करीब 40 से ज्यादा कंपनियां नई आईं थीं. इस मामले के बारे में बात करते हुए आईआईएम निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इन परिस्थितियों में भी कंपनियों ने हमारे छात्रों पर भरोसा जताया है. छात्रों को सबसे ज्यादा फाइनेंस, सेल्स एंड मार्केटिंग और कंसल्टिंग सेक्टर में नौकरी दी गईं. इन कंपनियों में आईसीआईसीआई, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा जैसे कई बैंक भी शामिल है.
कांग्रेस में रहकर MP के CM बन सकते थे सिंधिया, BJP में बैकबेंचर बन गए: राहुल
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 9 मार्च का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
इंदौर सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी 330 रुपये टूटी, आज का मंडी भाव
इंदौर पुलिस ने ग्राहक बन किया सैक्स रैकेट का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस में रहकर MP के CM बन सकते थे सिंधिया, BJP में बैकबेंचर बन गए: राहुल