इंदौर: लाखों रुपये देकर की शादी, 6 महीने में झांसा देकर जेवर लेकर दुल्हन फरार

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 11:15 AM IST
  • इंदौर में एक युवक की लाखों रुपये देकर शादी हुई, फिर नई नवेली दुल्हन ससुराल से 6 महीने में ही 62 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. युवक ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. 
इंदौर दुल्हन केस

इंदौर.मध्यप्रदेश से शादी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर नई नवेली दुल्हन अपने पति और ससुराल वालों को चूना लगाकर फरार हो गई है. इसके अलावा दुल्हन ने घर से 62 हजार रुपये भी पार किए हैं. युवक और उसके परिवार वालों ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पुलिस में दर्ज करवाया है. युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात धार जिले के मानकर मोहल्ला निवासी मुकेश बारिया और इंदौर के छोटा बांगड़दा निवासी अजय जैन से हुई थी.दोनों ने युवक को बताया कि वह शादी करवाते हैं.

मुकेश बारिया और अजय जैन ने युवक को लक्ष्मी नगर निवासी रीना शर्मा की फोटो दिखाई. युवक को रीना शर्मा पहली नजर में ही पसंद आ गई. मुकेश बारिया और अजय जैन ने बताया कि रीना के माता-पिता और भाई की मौत हो चुकी है. परिजन उसकी शादी के लिए लड़का तलाश रहे हैं. युवक ने रीना शर्मा से शादी करने के लिए हामी भर दी. इस शादी को करवाने के लिए मुकेश और अजय ने युवक से 2.50 लाख रुपए लिए. शादी के कुछ वक्त बाद युवती ने युवक से सोने के जेवर की मांग की. बाद में पीहर में रिश्तेदार की शादी होने की बात बताकर घर जाने को कहा.

इंदौर में बहन की सहेली से रेप कर भरी मांग, फोटो मंगेतर को भेज तुड़वाई सगाई

जिस पर रीना के प्यार में पागल पति उसे खुद बस के जरिये इंदौर गंगवाल बस स्टैंड पहुंचा. जहां पर पहले से रीना की भाभी निधि शर्मा स्कूटी लेकर खड़ी थी. निधि ने पहले रीना को छोड़कर आने की बात कही, और रीना को साथ ले गई लेकिन काफी देर बाद भी जब दोनों में से कोई नहीं लौटा. तब युवक परेशान हो गया. कुछ देर बाद घर से पिता ने कॉल कर बताया कि तिजोरी से 62 हजार रुपए गायब है. इसके बाद युवक को सारा खेल समझ में आया. जब रीना को युवक ने कॉल किया तो उसने बताया कि रुपए वह लेकर आई है और वह अब उसे भूल जाए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें