MP में प्याज के दामों में जोरदार उछाल, इंदौर की मंडियों में 2800 रुपये क्विंटल तक बिक रहे प्याज

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 10:34 AM IST
  • मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश से बड़े पैमाने पर प्याज की फसल को नुकसान हुआ है. इस वजह से प्याज की कीमतों में यह उछाल आया है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

इंदौर. मध्यप्रदेश में प्याज के कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. दरअसल, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शुक्रवार को इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक मंडी में प्याज के दाम 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गए. जबकि सुपर प्याज का लाट ऊपर में 2800 रुपये तक बिका. जानकार बताते हैं कि औसत और सामान्य क्वॉलिटी के प्याज के भाव में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस वजह से प्याज की मांग बढ़ गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश से बड़े पैमाने पर प्याज की फसल को नुकसान हुआ है. इस वजह से प्याज की कीमतों में यह उछाल आया है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में तकरीबन 60 फीसदी प्याज को नुकसान हुआ है या खराब हुई है. इस बारिश के वजह से 40 से 50 फीसदी प्याज की फसलों को नुकसान हुआ है. इस वजह से आने वाले समय में कीमतों में और इजाफा हो सकता है. जानकार बताते हैं कि प्याज के दामों में बढ़ोतरी के बावजूद भी खरीदने वालों की मांग है. वहीं कई किसान अब फिर से माल रोकने में लगे हुए हैं.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर के बड़ा गणपति मंदिर से कृष्णपुरा तक प्रस्तावित सड़क को लेकर याचिका दायर

मिली जानकारी के मुताबिक, प्याज सुपर 2400 से 2700, एवरेज 2100 से 2400, गोल्टा 2000 से 2200, गोल्टी 1600 से 1800, आलू चिप्स ज्योति 800 से 1000, राशन 600 से 700, गुल्ला 400-500, लहसुन ऊंटी सुपर बोल्ड 5000 से 5500, बोल्ड 4000 से 4500, एवरेज 3200 से 3500 रुपये क्विंटल कर बिक रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें