इंस्टाग्राम रील के लिए एक्टिंग पड़ गई जान पर भारी, पैर फिसलने से मौत
- इंदौर में हुई दसवीं कक्षा के छात्र ने इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए फांसी का फंदा लगाया और कुर्सी के ऊपर खड़ा होकर सुसाइड की एक्टिंग करने लगा. छात्र असंतुलित होकर कुर्सी से फिसल गया और छात्र द्वारा लटकाए गए फांसी के फंदे में लटकर नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई.

इंदौर. सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर फेमस होने के चक्कर में आजकल आए दिन कई बड़े हादसे होते रहते हैं. ऐसी ही एक घटना इंदौर में हुई जहां दसवीं कक्षा के छात्र ने इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए फांसी का फंदा लगाया और कुर्सी के ऊपर खड़ा होकर सुसाइड की एक्टिंग करने लगा. किशोर के साथ फोन से उसकी वीडियो बना रहे थे उसी दौरान छात्र असंतुलित होकर कुर्सी से फिसल गया और छात्र द्वारा लटकाए गए फांसी के फंदे में लटकर नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई. नाबालिग छात्र के माता-पिता घटना के दौरान पारिवारिक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर से जावरा गए हुए थे. इस बात की जानकारी परिजनों को तब मिली जब उसका छोटा भाई स्कूल से घर पहुंचा.
हीरा नगर थाने के पुलिस अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि इलाके में रहने वाले किशोर की मौत की जानकारी मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मोबाइल पर वीडियो बनाने के दौरान हादसे की जानकारी प्राप्त हुई है. मोबाइल को जब्त कर जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि हादसे के वक्त छात्र के पास जो बच्चे मौजूद थे और वीडियो बना रहे थे उनसे पूछताछ की जायेगी. बच्चों के बयान के बाद स्थिती स्पष्ट होगी जिसके बाद विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी.
Video: उज्जैन में भिखारी के कपड़ों से होने लगी नोटों की बारिश, फिर...
मृतक के पिता देवीलाल ने बताया कि वह जब शादी समारोह में जावरा गए हुए थे उसी वक्त दोपहर दो बजे के करीब किशोर ने अपने पिता को कॉल किया था और पूछा था कि वह कब तक घर आएंगे. इस दौरान पिता ने एक दो दिनों में आने का वादा किया. उसी दौरान उनके बेटे ने सुसाइड की एक्टिंग वाली इंस्टाग्राम रील बनाने का फैसला लिया. मृतक के पिता ने बताया कि वे खुद भी बेटे की सोशल मीडिया की सनक से परेशान थे. उन्होंने कुछ समय पहले ही छात्र के मोबाइल से कई ऐसे सोशल साइट्स प्लेटफार्म डिलीट करवा दिए थे, जिन पर वीडियो बनाकर अपलोड किए जाते थे. माता-पिता के बाहर जाने के बाद छात्र ने वह ऐप फिर से इंस्टाल किए और वीडियो बनाने की ठानी.
अन्य खबरें
बिहार : राज्य सूचना आयुक्त भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी, अब 10 जनवरी तक करें अप्लाई
आगरा सर्राफा बाजार 22 फरवरी: सोना चांदी की कीमत घटी, आज का मंडी भाव
आगरा सर्राफा बाजार 22 फरवरी अपडेट: सोना चांदी की कीमत घटी, आज का मंडी भाव