रायफल के साथ Video बनाकर मजा कर रहे थे 3 दोस्त, गोली चलने से एक की मौत

Swati Gautam, Last updated: Wed, 22nd Dec 2021, 4:32 PM IST
  • इंदौर के मिल एरिया में सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए शराब की दुकान के तीन कर्मचारी रायफल से स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे उसी दौरान एक साथी से अचानक गोली चल गई और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
रायफल के साथ Video बनाकर मजा कर रहे थे 3 दोस्त, गोली चलने से एक की मौत

इंदौर. आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर तरह- तरह की वीडियो बनाते हैं और हादसा होने पर अपनी जान गंवा बैठते हैं. ऐसी ही एक घटना इंदौर मिल एरिया में हुई जहां शराब की दुकान के तीन कर्मचारी दोस्त सोशल मीडिया पर डालने एक राइफल से खेलते हुए वीडियो शूट कर रहे थे. उसी दौरान एक साथी से अचानक गोली चल गई और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जांच की. वैज्ञानिक परीक्षण होने तक पुलिस द्वारा  घटना स्थल को पूरी तरह सील कर दिया था.

परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीन कर्मचारी मिल एरिया स्थित मालवा मिल के पास एक शराब की दुकान के तीन कर्मचारी सुशील यादव, मनीष असलकर व एक अन्य ऑफिस में ही रखी एक रायफल से स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो बना रहे थे. उसी दौरान अचानक गोली चल गई और सुशील यादव को लग गई. अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुशील यादव की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक सुशील के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया.

सड़क हादसे में 12वीं टॉपर की मौत, मुख्यमंत्री शिवराज ने किया था सम्मानित

इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. कुछ लोगों का कहना है कि वे तीनों कर्मचारी रायफल को साफ कर रहे थे उसी दौरान उनसे गोली चल गई. जबकि पुलिस का कहना है कि वीडियो बनाते वक्त यह घटना हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सुशील के साथी कर्मचारी दोस्त मनीष असलकर को पुलिस ने आरोपी बताया है और उसे हिरासत में ले लिया है. दूसरे दोस्त की तलाश पुलिस कर रही है. वहीं, घटना का मुआयना करने घटनास्थल पर एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी, एसीपी निहित उपाध्याय और थाना प्रभारी परदेशीपुरा भी पहुंचे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें