इंदौर: शहर में कोविड-19 के 418 नए मामले आए सामने, एक दिन में हुई इतनी मौतें

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Oct 2020, 2:59 PM IST
  • मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार को 418 नए कोरोना के मामले सामने आए है. शहर में जगह-जगह पर संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक दिन में इस खतरनाक संक्रमण से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़ी ,इंदौर में 418 नए केस दर्ज

 इंदौर: भारत में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में यह आंकड़ा 72 लाख के करीब पहुंचने वाला है. इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार को 418 नए कोरोना के मामले सामने आए. बता दें, कोरोना संदिग्ध 2471 मरीजों के सैंपल जांचे गए थे, जिसमें से 418 संक्रमित निकले. वहीं, इस खतरनाक वायरस से सोमवार को 5 लोगों की जान चली गई है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक 3 लाख 37 हजार 625 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 29,938 पॉजिटिव पाए गए. वहीं, सोमवार को 113 मरीज हॉस्पिटल इस वायरस को हराकर अपने घर वापस लौट गए.

इंदौर: कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की बुजुर्ग महिला ने की किरकिरी

इंदौर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 25 हजार 627 हो चुकी है. फिलहाल 3668 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, इंदौर में अब तक कोरोना से 643 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें, इंदौर के वैशाली नगर क्षेत्र और स्कीम नंबर-54 से कोरोना के 10-10 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं महू के पेंशनपुरा से 11 मरीज मिले हैं.

इंदौर के नए इलाकों में मानपुर की राजपुरा कुटी से नौ, सुख शांति नगर और भोपाखेड़ी से एक-एक मरीज मिला है. पहले से संक्रमित सुखलिया क्षेत्र (वीणा नगर और गौरी नगर), उषा नगर एक्सटेंशन, दूधिया और महू की खान कॉलोनी से आठ-आठ नए लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. शहर में जगह-जगह से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें