अब मजे लेकर खाइए इंदौर के चाट, FSSI ने दिया क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा
- एफएसएसआई के एक सर्वे में इंदौर के दो विख्यात चाट मार्केट को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दिया गया है. एसएसएसआई ने इंदौर के दो चाट मार्केट '56 दुकान' और 'चाट-चौपाटी' का सर्वे किया था. जिसमें उन्होंने क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दिया है.

इंदौर: भारत का सबसे साफ शहर से मशहूर इंदौर के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एफएसएसआई के एक सर्वे में इंदौर के दो विख्यात चाट चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दिया गया है. एसएसएसआई ने इंदौर के दो विख्यात चाट मार्केट '56 दुकान' और 'चाट-चौपाटी' का सर्वे किया था. जिसमें उन्होंने क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दिया है.
बता दें कि एसएसएसआई की ओर से इंदौर के 56 दुकान और सर्राफा बाजार स्तिथ चाट चौपाटी का सर्वे 5 अगस्त को किया गया था. जिसमें एफएसएआई ने पाया कि इन दोनों ही दुकानों में साफ सफाई, खाने पीने की चीजों की शुद्धता, हाईजीन, कचरे का सही निपटान और बेहतर व्यवस्था की गई है. जिस आधार पर इन्हें कलीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दिया गया है.
मध्य प्रदेश: ओबीसी को 27% आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पैरिवी के लिए नामी वकीलों को भेजेगी हाइकोर्ट
वहीं भारत के सबसे साफ शहर इंदौर मध्य प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसके दो बाजारों को एक साथ ये टैग दिया गया है. वहीं इंदौर देश का ऐसा तीसरा शहर है जिसे ये टैग मिला है. बता दें कि 56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का सर्टिफिकेट पिछले साल भी मिल गया था. इस साल इसका रिन्यूअल हुआ है.
दर्जा मिलने के बाद से चाट खाने के शौकीन काफी खुश हैं. वे लोग जो ससाफ सफाई या स्वच्छता को लेकर स्ट्रीट फूड खाने से हिचकते थे. अब वे आसानी से यहां आकर चाट खा सकते हैं. क्योंकि, अब इन दो विख्यात चाट मार्केट को एसएसआई की ओर से क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दे दिया गया है.
अन्य खबरें
सफर हुआ और भी आसान, लखनऊ से इंदौर और जयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू
पेट्रोल डीजल आज 2 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में स्थिर बने हुए है दाम