इंदौर: CBSE स्कूलों के 70% प्रबंधन अभी नहीं खोलना चाहते स्कूल

Smart News Team, Last updated: Fri, 18th Sep 2020, 4:21 PM IST
  • इंदौर सहोदय ग्रुप ने शहर के 120 सीबीएसई स्कूलों के बीच फॉर्म के माध्यम से स्कूल खोलने के लिए किये थे सर्वे. इसमें 91 स्कूलों ने दिया अपना फीडबैक, 63 स्कूलों ने दी असहमति . ऐसे में अभी स्कूल खोले जाने को लेकर एक संशय बना हुआ है.
स्कूल

इंदौर:  केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 21 सितंबर से विद्यार्थियों को स्कूलों में मार्गदर्शन के लिए बुलाने पर शहर के 70 फीसदी स्कूलों ने असहमति जताई है. इंदौर सहोदय ग्रुप ने शहर के 120 सीबीएसई स्कूलों के बीच फॉर्म के माध्यम से स्कूल खोलने के लिए सर्वे किया था.

सर्वे में 91 स्कूलों ने अपना फीडबैक दिया है. इसमें से 63 स्कूलों ने असहमति दी है. वहीं 28 स्कूलों ने छात्रों को बुलाने के लिए सहमति दी है. इंदौर सहोदय ग्रुप के अध्यक्ष यूके झा के मुताबिक हमारे समूह के अधिकांश स्कूलों ने इंदौर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण अभी अभी न खोले जाने का सुझाव दिया है.

ऐसे में अब आज सभी सीबीएसई स्कूलों के बीच चर्चा कर इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. जो स्कूल खोलने की बात कह रहे हैं उनसे बात की जाएगी कि क्या वे भी अन्य स्कूलों के साथ स्कूल बंद रखने को तैयार हैं या नहीं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें