इंदौर: प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 1014 नए पॉजिटिव मिले

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th Aug 2020, 11:47 AM IST
  • संक्रमितों का आंकड़ा 42768 पर पहुंचा, एक्टिव केसों की संख्या 9718 हुई. गुरुवार को 17 मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वाले 1065 हो गए हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है शुक्रवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज संक्रमित पाए गए. जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 42768 पहुंच गया. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा इंदौर में है. इंदौर में लगातार संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

मध्यप्रदेश में तीन दिन तक कोरोना के 100 से कम मरीजों के मिलने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर आंकड़ा 150 पर पहुंच गया.

हालांकि राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों के मामले में राजधानी अब इंदौर से आगे निकल गया है लेकिन संक्रमितों की संख्या के मामले में अब भी इंदौर पहले स्थान पर बना हुआ है. गुरुवार देर शाम एक दिन में सबसे ज्यादा 1014 नए केस आए. यह एक दिन में सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं. राजधानी के 150 नए केस जुड़ने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 42768 पहुंच गई है.

प्रदेश में 17 मरीजों की जान चली गई. अब तक 1065 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

15 अगस्त से चलाया जाएगा सहयोग से सुरक्षा अभियान

कोरोना को हराने के लिए अब 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें शासकीय विभागों, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारिक संगठन, धर्मगुरु और जनप्रतिनिधि व्यापक भागीदारी करेंगे.

शुक्रवार की सुबह कोरोना की आई रिपोर्ट

भोपाल में शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में कुल 150 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2511 लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से 2317 निगेटिव आए. इसके अलावा 22 लोगों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव निकली, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 16 दूसरे जिलों के भी पॉजिटिव मिले हैं.

17 जिलों में अब 500 से अधिक संक्रमित हो चुके हैं

भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के अलावा अब अन्य जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो गया है. ऐसे में प्रदेश के 7 जिलों में एक हजार से अधिक और 10 जिलों में 500 से एक हजार के बीच में संक्रमित मिल चुके हैं.

जिलेवार 500 से अधिक पाए गए संक्रमित मरीजों की संख्या

इंदौर 9257, भोपाल 8017, ग्वालियर 3176, जबलपुर 2062, मुरैना 1847, उज्जैन 1376, खरगौन 1002, बड़वानी 942, नीमच 875, सागर 827, खंडवा 737, रतलाम 609, मंदसौर 550, धार 524, भिंड 519, देवास 513 और बुरहानपुर 505

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें