इंदौर: परिचितों से मिलने केबिन से निकला ट्रैवल्स संचालक, बैग में रखे रुपए गायब

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Sep 2020, 7:48 PM IST
  • संचालक ने अपने यहां सवारियों को छोड़ने वाले युवक पर शक जताया, बोले- केबिन में वही बैठा था. पुलिस को लेन-देन में वारदात होने की आशंका.
क्राइम

इंदौर: आजाद नगर क्षेत्र के मूसाखेड़ी स्थित राहुल ट्रैवल्स के कार्यालय से लाखों रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है. ट्रैवल्स संचालक ने अपने यहां कस्टमर को छोड़ने आने वाले एक युवक पर शक जताया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए. पुलिस मामले में आपसी लेन-देन के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

मामले के जांच अधिकारी आरएस धुर्वे के अनुसार, आजाद नगर के मूसाखेड़ी स्थित राहुल ट्रैवल्स के कार्यालय से लाखों रुपए चोरी होने की सूचना मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो संचालक ने बताया कि शुभम तिवारी नाम का युवक उसके यहां सवारी को छोड़ने का काम करता है. वह एक कार से आया और उसके पास आकर बैठ गया। इस बीच संचालक से दो-तीन लोग मिलने आए तो वह केबिन से बाहर चला गया. कुछ देर बाद शुभम भी बाहर निकल आया और कहीं जाने की कहकर चला गया. संचालक ने बताया कि उसे कुछ पेमेंट करना था, इसलिए वह केबिन में गया और रुपए निकालने के लिए बैग खोला तो उसमें से रुपए गायब थे.

संचालक के अनुसार, बैग में कलेक्शन के करीब ढाई लाख रुपए थे. पुलिस ने संचालक के शक जताने पर युवक को कॉल लगाया तो उसका फोन बंद था. पुलिस चोरी समेत आपसी लेन-देन के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें