अब इंदौर को भी मिलने जा रहा है नाइट सफारी का आनंद, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Jul 2021, 5:01 PM IST
  • इंदौर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. अब वहां लोग नाइट सफारी का आनंद ले पाएंगे जिसके लिए रालामंडल अभयारण्य को चुना गया है. प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है.
इंदौर को भी मिलने जा रहा है 'नाइट सफारी' का आनंद

इंदौर. इंदौर शहर को जल्द ही नाइट सफारी मिलने वाला है जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा गया है. इंदौर के रालामण्डल वन्यजीव अभ्यारण्य को नाइट सफारी के तौर पर तैयार किया जाएगा जो चारों तरफ जगलों से घिरा है. इंदौर की ये जगह बेहद ही खूबसूरत है. अगर आप शहर में जंगल जैसा परिदृश्य देखना चाहते है तो आप यहां पर आकर प्रकृति को करीब से महसूस कर सकते है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार इंदौर के रालामंडल अभयारण्य को पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने जा रही है, जिसके बाद प्रशासन इसी योजना पर काम कर रहा है.

रालामंडल अभ्यारण्य इंदौर शहर से करीबन 12 किलोमीटर की दूर है. वहीं अगर अभ्यारण्य के अंदर की बात करें तो, इसका क्षेत्रफल 262 वर्ग फीट का है. इस अभ्यारण्य की स्थापना होलकर महाराज के समय की गई थी. उस समय में ये उनके मनोरंजन की एक खास जगह मानी जाती थी, जिसके बाद अब ये शहर के लिए भी खास मनोरंजन की जगह बनने जा रही है. सीमावर्ती वन्य क्षेत्र रालामंडल अभयारण्य में जल्द ही पर्यटक नाइट सफारी का आनंद सकेंगे. इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है और एक महीने में ही इस पर काम भी शुरू किया जाएगा.

पेट्रोल डीजल आज 2 जुलाई का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल में वृद्धि नहीं

वहीं इसी मुद्दे को लेकर वल्लभ भवन भोपाल में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, वन मंत्री और पर्यटन संस्कृति मंत्री की बैठक भी हुई. इसमें रालामंडल अभयारण्य के विकास के साथ उमरीखेड़ा में एडवेंचर पार्क, ट्रेकिंग ट्रैक बनाने के संबंध में चर्चा हुई. साथ ही सिलावट ने उमरीखेड़ा में इको टूरिज्म पार्क बनाने के लिए काम की योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि रालामंडल अभयारण्य में भी नियमानुसार सारी व्यवस्थाएं बनाई जाएगी. 

इसके लिए सीसीएफ ( CCF ) और डीएफओ ( DFO ) को विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर में इको टूरिज्म में अनेक संभावनाएं हैं, जिसके लिए वन विभाग काम कर रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वन्य जीव जंतुओं, लग्जरी रेस्तरां में रुकने की व्यवस्थाएं और एडवेंचर पार्क के साथ पैदल व साइकिल ट्रैक की संभावनाओं के संबंध में भी चर्चा की जाएगी.

इंदौर RBI अधिकारी बनकर करोड़ों लूटा, IT और बैंको की फर्जी सील बरामद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें