इंदौर: कोरोना की दूसरी डोज को बुजुर्ग की ना, कहा- बीवी मर जाएगी तो रोटी कौन देगा
- मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने से इनकार कर दिया है. बुजुर्ग ने साफ कहा है कि चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके पास क्यों ना आ जाए वो टीका नहीं लगाएंगे. हेल्थ डिपार्टमेंट के समझाने के बावजूद भी बुजुर्ग का कहना है कि चाहे उसे गोली मार दो, फांसी पर चढ़ा दो लेकिन वह वैक्सीन नहीं लगाएंगे. बुजुर्ग ने तर्क दिया है कि जब उसकी बीवी ने पहला डोज लगाई थी तो वह बिस्तर पर 15 दिन तक पड़ी रही थी.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने से इनकार कर दिया है. बुजुर्ग का कहना है कि उसकी पत्नी ने जब कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था तब वो बिस्तर पर 15 दिनों तक पड़ी रही थी. बुजुर्ग का कहना है कि अगर उसकी बीवी मर गई तो उसे रोटी कौन देगा. बुजुर्ग ने साफ कहा है कि चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके पास क्यों ना आ जाए वो टीका नहीं लगाएंगे. बता दें कि हेल्थ डिपार्टमेंट के पास जब यह खबर पहुंची तो उन्होंने बुजुर्ग को कई बार मनाने की कोशिश की कि वे टीका लगवा लें. लेकिन बुजुर्ग अपनी बातों पर अड़े हैं. बुजुर्ग का कहना है कि चाहे उसे गोली मार दो, फांसी पर चढ़ा दो लेकिन वह टीका नहीं लगाएंगे.
इंदौर में मात्र 10% लोगों ने किया कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस वक्त इंदौर में कोरोना वायरस का दूसरा डोज लगाने वाले करीब 2 लाख 80 हजार लोग हैं यानी कुल 10%. यह आंकड़ा बेहद ही कम है. इस वजह से नगर निगम और एनजीओ की टीम घर-घर पहुंचकर लोगों को दूसरा डोज लगाने के लिए जागरूक कर रही है. वे लोगों को मना रहे हैं कि वह दूसरा डोज लगा लें. वहीं पहले डोज के आधार पर लोगों को फोन किया जा रहा है कि वे वैक्सीनेशन सेंटर आकर टिका लगवाएं. लेकिन फिर भी कई जगहों से यह खबर सामने आ रही है कि लोग दूसरा डोज लगाने से इंकार कर रहे हैं. कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाने के पीछे लोग बेवजह के कारण बता रहे हैं.
इंदौर में खत्म तेंदुए की दहशत, ZOO में ही सुनी गई आवाज, कैमरे में आया नजर
कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक
मालूम हो कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है. जिससे कोरोना को लेकर देश समेत प्रदेश में फिर से चिंता बढ़ने लगी है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर विश्व स्तर पर सभी संगठन सक्रिय हो गए हैं और लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लोगों को सैनिटाइजर का इस्तेमाल, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने के लिए कहा जा रहा है. वही विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोनावायरस की तीसरी लहर अगले साल जनवरी-फरवरी में दस्तक दे सकती है. एक्सपर्ट्स ने लोगों से अपील की है कि वे इस वक्त सावधानी बरतें. एक्सपर्ट्स का कहना है कि तीसरी लहर के दौरान भी एक से डेढ़ लाख कोरोना के केसेस प्रतिदिन आ सकते हैं.
अन्य खबरें
UP में ओमिक्रोन की आशंका, NRI समेत चार लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
सावधान ! एक्सपर्ट का दावा- जनवरी फरवरी में आएगी कोरोना की तीसरी लहर
जानें कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से कितना है खतरा, बरतें ये सावधानी