दर्दनाक हादसा: इंटर का एग्जाम देने भाई के साथ इंदौर आ रही छात्रा की एक्सीडेंट में मौत

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 3:53 PM IST
  • इंदौर जिले के चंदन नगर इलाके में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में परीक्षा देने जोबट से भाई के साथ बाइक पर सवार होकर आ रही छात्रा की मौत हो गई. साथ ही छात्रा का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल वह ICU में भर्ती है. बाइक को तेज रफ्तार आयशर वाहन ने टक्कर मारी व ड्राइवर मौके पर फरार हो गया.
प्रतीकात्मक फोटो

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के चंदन नगर इलाके में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक 12वीं की परीक्षा देने जोबट से भाई के साथ बाइक पर सवार होकर आ रही छात्रा की मौत हो गई. इस हादसे में जान गवां चुकी छात्रा का भाई भी भारी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चंदन नगर पुलिस ने मर्ग कायम (इस्टेब्लिश्ड केस) कर लिया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल भाई (बाइक ड्राइवर) ICU में भर्ती है. बाइक सवार को तेज रफ्तार आ रही आयशर वाहन ने टक्कर मारी और फिर वाहन ड्राइवर मौके पर घटनास्थल से फरार हो गया.

चंदन नगर पुलिस के मुताबिक राज्य के अलीराजपुर जिले के जोबट की रहने वाली 18 वर्षीय रंजना पुत्री प्रताप बघेल को उसका भाई मुकेश बघेल मोटरसाईकिल पर बैठाकर परीक्षा दिलाने इंदौर लेकर आ रहा था. धार रोड नाके के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार आयशर वाहन (EICHER माल वाहन) आया और टक्कर मार दी. हादसे के बाद बहुत देर तक दोनों सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रहे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन जब उसे आने में समय लगा तो दोनों (घायल छात्रा और उसके भाई) को इंदौर नगर निगम की कचरा गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया. हालांकि छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और उसके भाई का  महाराजा यशवंतराव सरकारी अस्पताल (M. Y. Hospital) में इलाज चल रहा है.

MP Board Exams 2022: फिर कैंसिल होंगे बोर्ड एग्जाम! जानिए, क्या है नए आदेश

धार रोड नाके के पास तेज रफ्तार आयशर वाहन ने बाइक सवार छात्रा और उसके भाई को मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे टक्कर मारी थी. बताया जा रहा है कि मृतक रंजना 12वीं की छात्रा थी और इस समय चल रहे पहले चरण की परीक्षा देने घर से अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर जोबट से इंदौर आ रही थी. बाइक छात्रा का भाई मुकेश चला रहा था. हादसे की चपेट में आया मुकेश बघेल इंदोर के ही राउ नगर परिषद स्थित सरकारी कालेज से बीए की पढ़ाई कर रहा है. मृत छात्रा के पिता पेशे से किसान है, रंजना के परिवार में 2 बहनें ओर 2 भाई हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें