इंदौर शहर को मिलेंगी 20 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें, मिलेगी प्रदूषण से मुक्ति

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 5:52 PM IST
  • इंदौर में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए नगर निगम ने 20 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का फैसला किया है. इन बसों के रूट के हिसाब से इनके चार्जिंग स्टेशन और सब स्टेशन भी तैयार किये जा रहे हैं.
इंदौर शहर को मिलेंगी 20 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें, मिलेगी प्रदूषण से मुक्ति (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर शहर में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए नगर निगम भी सतर्कता बरतते हुए नजर आ रहा है. ऐसे में इंदौर नगर निगम ने 20 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का भी फैसला किया है. इन बसों की खरीद-फरोख्त के लिए नगर निगम अपनी तैयारियां करने में जुटा हुआ है. बता दें कि इंदौर शहर में पहले से ही करीब 42 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं. नगर निगम के मुताबिक इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण की मात्रा को कम करना है.

बताया जा रहा है कि बीते दिनों एआईसीटीएल की बैठक हुई थी, जिसके दौरान बसों को खरीदने के लिए योजना निर्मित की गई और इसपर अंतिम मुहर भी लगा दी गई. यह बसें बीते वर्ष ही खरीदी जानी थीं, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण बसों की खरीद-फरोख्त का मामला लंबित हो गया. ऐसे में नगर निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए दोबारा तैयारियां की गई हैं.

कोरोना के बीच पहली बार सिनेमाघर में बिके 1 हजार से ज्यादा टिकट, दिखी खासा रौनक

मामले के बारे में बात करते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि राजीव गांधी सर्कल के पास इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बना है, जिनकी क्षमता बढ़ाने के लिए काम चल रहा है. इनके अलावा खजराना हवा बंगला, विजय नगर और चंदन नगर समेत अन्य जगह भी बसों की चार्जिंग के लिए सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही बसों के अलग-अलग रूट के हिसाब से छोटे चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जहां बसें चार्ज हो सकेंगी.

पिता ने किया बेटी को प्रताड़ित, घर में बनाया बंधक और दिया एक ही टाइम का खाना

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें