इंदौर: खजराना क्षेत्र में 5 नए इलाकों में कोरोना संक्रमित , मचा हड़कंप

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Sep 2020, 10:09 PM IST
  • इंदौर. खजराना क्षेत्र में कोरोना के 11 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में दहशत है. शहर और आसपास के पांच नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

इंदौर। कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार इंदौर में देखने को मिल रहा है. दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. खजराना क्षेत्र में कोरोना के 11 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में दहशत है. शहर और आसपास के पांच नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है.

आपको बता दें कि नए इलाकों में आईजीटीआर कॉलोनी में सर्वाधिक नौ, बाणगंगा स्थित मानसिक चिकित्सालय में तीन, एसएन एनक्लेव, एफोटेल होटल और जैतपुरा गांव में पहली बार एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है. वहीं पहले से संक्रमित सुदामा नगर, खातीवाला टैंक, नंदा नगर से नौ-नौ, पलसीकर कॉलोनी से आठ, छत्रीबाग, सुखदेव नगर, सर्व संपन्ना नगर से सात-सात, शिव शक्ति नगर और महालक्ष्मी नगर से छह-छह नए मरीज मिले हैं.

Unlock-5 की गाइडलाइंस जारी, फिर से खुलेंगें सिनेमाघर और स्विमिंग पूल

जवाहर मार्ग, परदेशीपुरा, जय भवानी नगर, इंदिरा गांधी नगर, ट्रेजर फैंटेसी, राजेंद्र नगर, स्वस्तिक नगर और गांधीनगर-अरिहंत नगर से पांच-पांच नए मरीज मिले है. नेहरू नगर, सुखलिया क्षेत्र (न्याय नगर, लवकुश आवास विहार, गौरी नगर और दीनदयाल उपाध्याय नगर), द्वारकापुरी, एयरपोर्ट रोड स्थित अखंड नगर, सीआइएसएफ, एलआइजी, बाणगंगा स्थित शीतल नगर, पंचशील नगर, न्यू पलासिया, स्कीम-78, सिमरोल रोड, बिचौली मर्दाना, माल रोड (महू) और शैषाद्रि कॉलोनी से चार-चार नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा 16 ऐसे क्षेत्र हैं जहां तीन-तीन कोरोनाग्रसित मरीजों का पता चला है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें