एयर होस्टेस का पेशा छोड़ बनी ड्रग्स क्वीन, बच्चों के डाइपर में करती थी तस्करी, अरेस्ट
- इंदौर क्राइम ब्रांच ने रविवार को एक ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया. जिसने एयर होस्टेस की नौकरी चोदे ड्रग्स स्मगलिंग के पेशे की क्वीन बन गई. वहीं वह ड्रग्स को बच्चों के डाइपर में छिपाकर लाती थी. पुलिस ने उसे MDMA ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है.

इंदौर. इंदौर क्रीम ब्रांच ने एक ड्रग्स स्मगलर को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच को उसके पास से 100 ग्राम MD ड्रग्स मिला है. जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच के अनुसार वह बच्चों के डाइपर में ड्रग्स को छुपाकर लाती थी. वह पहले एयर होस्टेस रह चुकी है. जिसका नाम मानसी है. वहीं वह मुंबई की रहने वाली है. ड्रग्स के साथ ही उसके पास से नेपाल और बहरीन की करेंसी भी मिली है.
इसके बारे में कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें मानसी को लेकर सूचना मिली थी. जिसके बाद से वह उसकी तलाश में थे. वहीं पुलिस का मानना है कि वह न्यू ईयर पार्टी के लिर ड्रग्स लेकर इंदौर आई थी. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि एयर होस्टेस की नौकरी के दौरान ही उसे इस ड्रग्स की लत लग गई थी. जिसके बाद वह मुंबई के एक ड्रग्स सप्लायर से मिली. इसके बाद उसने जॉब छोड़ इस पेशे में उतर आई. वहीं उसका एक ठिकाना विजयनगर इलाके में भी है.
इंदौर में तीन दोस्तों ने मिलकर किया स्कूल फ्रेंड का गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
MDMA ड्रग्स के बारे बताया जाता है कि इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल रेव पार्टीज और बॉलीवुड पार्टीज में किया जाता है. इस ड्रग्स की 1 ग्राम की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 6 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक है. इस ड्रग्स को मेफेड्रोन, एक्सटेली और म्याऊं-म्याऊं नाम से भी जाना जाता है. इसकी उत्पाद नाइजीरिया और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा होती है. इस ड्रग्स को भारत सरकार ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहल 2015 में ही बैन कर दिया था.
अन्य खबरें
इंदौर पुलिस ने सिलसिलेवार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर : दो भूमाफिया के बेटे के आपस में भिड़े, खूनी संघर्ष के बीच चली गोली और तलवार
इंदौर : संग्रहालय से करोड़ों की मूर्ति उठा ले गए चोरों को पुलिस ने दबोचा