4 माह की बेटी के इलाज के लिए पिता बना चोर, रेकी कर चुराया 150 ग्राम सोना, अरेस्ट
- इंदौर में 4 महीने की बेटी के आहारनली के ऑपरेशन कराने के लिए पिता ने 150 ग्राम सोना चुराया. पुलिस ने चोरी में मामले में पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं माँ फरार चल रही है. साथ ही पुलिस ने सोना खरीदने वाले ज्वेलर को भी अरेस्ट किया है.

इंदौर. इंदौर में चार महीने की बेटी का इलाज कराने के लिए एक पिता चोर बना गया. बेटी का इलाज कराने के लिए मजबूर पिता ने एक सुने घर से 150 ग्राम सोना चुरा लिया. जिसे उसने एक ज्वेलर को 6 लाख रुपए में बेंच दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गोरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही ज्वेलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन माँ फरार है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी सलमान एक शोरूम में मैकेनिक है. जिसकी बेटी को आहारनली में इंफेक्शन था. जिसके कारण उसकी बेटी दिन-रत रोटी रहती थी. बेटी के इलाज के लिए डॉक्टरों ने तीन लाख रुपए ज्यादा का खर्च बताया. पेशे से मैकेनिक सलमान के पास इतने पैसे नहीं थे. जिसके चलते सलमान ने कागदीपुरा के सुने पड़े घर की रेकी की. फिर उसने एक दिन घर का टाला तोड़कर 150 ग्राम से अधिक सोना चुरा लिया. जिसे उसने सोना व्यापारी सोहेल को बेच दिया. सोना व्यापारी ने सलमान को सभी गहनों की कीमत 6 लाख रुपए दिए.
Indore News: एग्जाम में नकल की हदें पार, MBBS छात्र ने सर्जरी करा कान में फिट किया ब्लूटूथ
सलमान ने जिसके घर में चोरी की वह शहजाद खान लोडिंग गाड़ियों की डीलिंग का काम करते हैं. उन्होंने घर में चोरी होने की शिकायत पुलिस में की थी. पुलिस के अनुसार घर में चोरी होने की घटना के छह महीने बाद जब वह परिवार के लिए दोबारा हार और गहने खरीदने के लिए सत्तर के पास गए. सत्तार ने वहीं हार और गहने दिखाए जो उनके घर से चोरी हुए थे. जिसके बाद शहजाद और उनके परिवार ने गहने पहचान लिए और तत्काल पुलिस को सुचना दी.
पुलिस को मामले की सुचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंची और सोना व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सोना व्यापारी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपी सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अभी सलमान की पत्नी शाहीन फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
इंदौर: महिला ने होटल में हाथ की नस काटकर लगाई फांसी, सुसाइड वीडियो बनाकर मांगी माफी
इंदौर वासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, जल्द तैयार होंगे 5 फ्लाईओवर
पीएम मोदी बोले- इंदौर के लोग सिर्फ सेव नहीं खाते, शहर की सेवा करना भी जानते हैं
इंदौर में बना एशिया का सबसे बड़ा BIO CNG प्लांट, PM मोदी आज करेंगे लोकार्पण