इंदौर: ठंडी और सूखी रोटी देने पर CM शिवराज ने फूड इंस्पेक्टर को किया निलंबित
- मध्यप्रदेश के इंदौर में फूड इंस्पेक्टर को सीएम शिवराज सिंह चौहान को ठंडी और सूखी रोटी पैक करवाने के चलते निलंबित कर दिया गया है. ये कार्रवाई जिला कलेक्टर ने की है. सीएम ने जिला कलेक्टर से खाना ठंडा पैक करवाने की शिकायत की थी. जिस पर कलेक्टर ने ये कार्रवाई की.

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में फूड इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. फूड इंस्पेक्टर मनीष स्वामी पर ये कार्रवाई प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ठंड़ा खाना पैक करने को लेकर की गई है.
दरअसल, सीएम शिवराज कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में इंदौर आए थे, इस दौरान मौसम खराब होने की वजह से वो सड़क मार्ग से भोपाल लौट रहे थे. जिसके चलते उन्होंने खाना पैक करवाकर गाड़ी में रखने के आदेश दिए थे. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर ने खाना पैक करवाकर गाड़ी में रखवाया था.
करवाचौथ पर पत्नी को 10 हजार नहीं दिए, तो साले ने जीजा पर कटर से हमला किया
सीएम ने कलेक्टर से की खाने की शिकायत
सीएम शिवराज ने जब इंदौर से निकलने के बाद गाड़ी में खाना खाने के लिए खाना खोला तो बिल्कुल ठंडा हो गया था. इस दौरान रोटियां भी सूख गई थी. जिसको लेकर सीएम शिवराज ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को फोन करके नाराजगी व्यक्त करते हुए खाने के बारे में बताया. जिस पर मनीष सिंह ने फूड इंस्पेक्ट को निलंबित कर दिया.
IPL में तूफान मशीन कहे जाने वाले इंदौर के ये दो खिलाड़ी भारत की टी20 टीम में शामिल
लापरवाही की वजह से हुई कार्रवाई
जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर मनीष स्वामी को सीएम के लिए खाना पैक करवाने के लिए कहा गया था. इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत खाना पैक करवाने में चूक हुई. जिसके चलते मनीष स्वामी पर कार्रवाई की गई. मनीष स्वामी पिछले 10 साल से इंदौर में ही कार्यरत हैं.
जानकारी अनुसार, सीएम शिवराज इंदौर से रात 9 बजे भोपाल के लिए निकले थे, लेकिन फूड इंस्पेक्टर ने शाम 6 बजे ही खाना पैक करवाकर उनकी गाड़ी में रख दिया था. जिसकी वजह से खाना ठंडा हो गया था.
अन्य खबरें
DJ पर डांस करने से मना करने पर पटना में दलित को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज
भोपाल आग कांड: कांग्रेस का आरोप- बच्चों की मौत के आंकड़े छुपा रही शिवराज सरकार
भोपाल अस्पताल हादसे के बाद इंदौर नगर निगम की कार्रवाई, 54 अस्पतालों को नोटिस जारी
भोपाल अग्निकांड: राशिद ने बचाई 7 बच्चों की जान, खुद का भतीजा झुलसकर मर गया