इंदौर के चौराहे पर बनी वायरल वीडियो की डांसिंग गर्ल पर केस दर्ज, लड़की ने सफाई में जारी की वीडियो

Swati Gautam, Last updated: Thu, 16th Sep 2021, 12:46 PM IST
  • इंदौर की मॉडल श्रेया कालरा की रसोमा चौराहे पर डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह चर्चा का विषय बन गया. इंदौर पुलिस ने डांसिंग गर्ल पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं मॉडल श्रेया ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया है जिसमें कहा कि मेरी वीडियो का मकसद जागरूकता पैदा करना था. मैंने डांस के दौरान किसी नियम को नहीं तोड़ा है.
इंदौर के चौराहे पर बनी वायरल वीडियो की डांसिंग गर्ल पर केस दर्ज, लड़की ने सफाई में जारी की वीडियो (फाइल फोटो)

इंदौर. इंदौर की मॉडल श्रेया की रसोमा चौराहे पर डांस की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद से श्रेया कालरा की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही हैं. जानकारी अनुसार इंदौर पुलिस ने गृह मंत्री के निर्देश पर वीडियो में डांस करती दिखी मॉडल श्रेया कालरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद श्रेया ने सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह ये कहते हुए दिख रही हैं कि मेरी वीडियो का मकसद जागरूकता पैदा करना था. मैंने डांस के दौरान किसी नियम को नहीं तोड़ा है. बता दें कि विजयनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉडल श्रेया कालरा इंदौर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक रसोमा चौराहे पर रेड सिग्नल होते ही अचानक आकर डांस करने लगती हैं. ग्रीन लाइट होने से पहले श्रेया वहां से चली जाती हैं. इसी के चलाते श्रेया ने अपनी वीडियो में कहा है कि “मैं वायरल वीडियो के बारे में बात करना चाहती हूं, जिसके बारे में लोग बात कर रहे हैं. इस वीडियो के बनाने के पीछे मेरा मकसद सिर्फ ट्रैफिक रूल और कोविड के प्रति जागरूकता पैदा करने का था. लोग ट्रैफिक सिग्नल पर रुकें और पैदल यात्रियों को निकलने दे”.

इंदौर: सिग्नल पर पर डांस करना मॉडल को पड़ा भारी, गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

साथ ही डांसिंग गर्ल ने कहा कि जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस करने का मकसद था कि जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ियों की स्पीड स्लो हो और जब ट्रैफिक सिग्नल रेड हो लोग ट्रैफिक रूल ब्रेक न करें. मैंने भी डांस के दौरान किसी नियम को नहीं तोड़ा है. श्रेया ने कहा कि मैंने भी इस वीडियो में डांस के दौरान ट्रैफिक और कोविड नियमों का पालन किया है. मैंने मास्क भी पहने रखा. और रेड सिग्नल होने पर ही डांस किया है. वीडियो डालने के बाद कुछ पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिले हैं और नेगेटिव भी. इस वीडियो से मेरा इरादा फेमस होना नहीं था उम्मीद है कि लोग आगे चलकर इसको समझेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें