कभी तेज तो कभी धीमी हुई इंदौर सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की दरें
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

इंदौर. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते 15 फरवरी को 24 कैरट सोने की कीमत 48670 रही जबकि चांदी 70170 पर खुली. इसी तरह 16 फरवरी को 48480 सोना तथा 70810 चांदी रही. 17 फरवरी को सोना 48400 चांदी 71800 पर आकर रुक गई. 18 फरवरी को सोने में उछाल आया और सोना 48050 तथा उछाल के साथ चांदी 71070 रुपए हो गई. 19 फरवरी को सोना 47370 चांदी 70930 रही जबकि 20 फरवरी शनिवार को सोना 47260 तथा चांदी 70170 पर रुक गई. 15 फरवरी को 22 कैरट सोने की कीमत 44614 रही. इसी तरह 16 फरवरी को 44440 सोना, 17 फरवरी को सोना 44367 पर आकर रुक गई. 18 फरवरी को सोने में उछाल आया और सोना 44046, 19 फरवरी को सोना 43423 रही जबकि 20 फरवरी शनिवार को सोना 43322 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
पैसेंजर की जेब से पैसे निकालकर कूदा चोर, लोगों ने की पिटाई और ले गए थाने
मंगेतर ने शादी के लिए किया मना तो युवती ने फांसी लगाकर दी जान
होटल मैनेजर को सबक सिखाने के लिए लाया पिस्टल, फायरिंग कर पैर छूने के लिए कहा
ट्रीटेड वॉटर से शुरू हुए 11 फव्वारे, इंदौर बना ऐसा पहला शहर