इंदौर सर्राफा बाजार 14 मार्च: कभी तेज तो कभी धीमी हुई सोने व चांदी की दरें
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

इंदौर. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते आठ मार्च को 24 कैरट सोने की कीमत 45630 रही जबकि चांदी 67540 पर खुली. इसी तरह नौ मार्च को 45780 सोना तथा 67210 चांदी रही. 10 मार्च को सोना 45300 चांदी 67460 पर आकर रुक गई. 11 मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 45960 तथा उछाल के साथ चांदी 69130 रुपए हो गई. 12 मार्च को सोना 45890 चांदी 69130 रही जबकि 13 मार्च शनिवार को सोना 45980 तथा चांदी 69200 पर रुक गई.
आठ मार्च को 22 कैरट सोने की कीमत 41828 रही. इसी तरह नौ मार्च को 41965 सोना, 10 मार्च को सोना 41525 पर आकर रुक गई. 11 मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 42130, 12 मार्च को सोना 42066 रही जबकि 13 मार्च शनिवार को सोना 42148 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
MP में फिर पैर पसार रहा कोरोना, इंदौर-भोपाल में फिर लग सकता है नाइट कर्फ्यू
इंदौर की लुटेरी दुल्हन का कहर, युवक से शादी के बाद 6 लाख और हुई फरार
ग्राहक बनकर पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर, 3 बाइक भी की बरामद
पत्नी से विवाद को लेकर परेशान इंजीनियर, 3 बेटियों के सामने जहर खाकर दी जान