इंदौर सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की दर में कभी उछाल तो कभी धीमी हुई
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते 25 जनवरी को 24 कैरट सोने की कीमत 50660 रही जबकि चांदी 68950 पर खुली. इसी तरह 26 जनवरी को 50340 सोना तथा 68270 चांदी रही. 27 जनवरी को सोना 50340 चांदी 68270 पर आकर रुक गई. 28 जनवरी को सोने में उछाल आया और सोना 50350 तथा उछाल के साथ चांदी 68160 रुपए हो गई. 29 जनवरी को सोना 50060 चांदी 68170 रही जबकि 30 जनवरी शनिवार को सोना 49810 तथा चांदी 69250 पर रुक गई.
25 जनवरी को 22 कैरट सोने की कीमत 46438 रही. इसी तरह 26 जनवरी को 46145 सोना, 27 जनवरी को सोना 46145 पर आकर रुक गई. 28 जनवरी को सोने में उछाल आया और सोना 46145, 29 जनवरी को सोना 45888 रही जबकि 30 जनवरी शनिवार को सोना 45659 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
इंदौर सर्राफा बाजार में सोने में 250 रुपये आई कमी चांदी में आया उछाल, सब्जी रेट
वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस विधायक बोले- ये है PM मोदी का नया भारत और शिवराज का MP
इंंदौर में 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग्स मामले में एक और तस्कर अरेस्ट
प्रशासन ने 29 राशन माफियाओं से की 79 लाख की रिकवरी, 45 लाख का प्लॉट भी किया जब्त