कभी तेज तो कभी धीमी हुई इंदौर सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की दरें
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते एक फरवरी को 24 कैरट सोने की कीमत 49810 रही जबकि चांदी 69250 पर खुली. इसी तरह दो फरवरी को 50300 सोना तथा 71410 चांदी रही. तीन फरवरी को सोना 49580 चांदी 75470 पर आकर रुक गई. चार फरवरी को सोने में उछाल आया और सोना 48920 तथा उछाल के साथ चांदी 69200 रुपए हो गई. पांच फरवरी को सोना 48920 चांदी 70240 रही जबकि छह फरवरी शनिवार को सोना 47860 तथा चांदी 68450 पर रुक गई.
एक फरवरी को 22 कैरट सोने की कीमत 45659 रही. इसी तरह दो फरवरी को 46108 सोना, तीन फरवरी को सोना 45448 पर आकर रुक गई. चार फरवरी को सोने में उछाल आया और सोना 44843, पांच फरवरी को सोना 44843 रही जबकि छह फरवरी शनिवार को सोना 43872 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
इंदौर में जहां पहले रहती थी गंदगी, अब सफाई के बाद आयुक्त ने खेला बैडमिंटन
SGSITS नौकरी दिलाने में रहा अव्वल, 4800 से ज्यादा विद्यार्थियों मिली नौकरी
इंदौर की महिला को पहले बनाया ऑफिस मैनेजर, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
इंदौर में कार सवारों ने लूटा पर्स, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से किया इंकार