इंदौर: साल भर पहले प्रेमिका की मौत के सदमे में प्रेमी ने स्टेट्स लगाकर दी जान
- प्रेमिका की याद में युवक ने बड़ा पछताओगे तुम.. स्टेटस लगाकर दी जान फ़ोन कर दोस्तों से आखिरी बार मिलने की जतायी इच्छा सड़क हादसे में प्रेमी भी तीन माह तक था कोमा में कार से प्रेमिका को लेकर राजस्थान जा रहा था युवक, नीमच के पास हुई थी दुर्घटना कार के सामने नील गाय आने से प्रेमिका की हो गयी थी मौत

इंदौर। साल भर पहले प्रेमिका की एक दुर्घटना में हुई मौत के सदमे में प्रेमी ने शनिवार की रात जहर खाकर अपनी जान दे दी. इस दौरान प्रेमी युवक अपने आप को ही प्रेमिका के मौत का कसूरवार मान रहा था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में पुलिस प्रेमी युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. दरअसल सालभर पहले एक हादसे में मृत प्रेमिका की याद में एक ड्राइवर लगातार गमभरे स्टेटस डालता था.
शनिवार को उसने बड़ा पछताओगे तुम.. गाने का स्टेटस डाला और जहर खा लिया. इस दौरान उसने अपने दोस्त को फोन लगाकर बुलाया. फोन पर उसने दोस्तों से आखरी बार मिलने की इच्छा जताई. मामला संदिग्ध लगने पर दोस्त तुरंत उससे मिलने पहुंचा तो वह उल्टियां करने लगा. आनन-फानन में घर पहुंचे दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार युनिवर्सिटी कैम्पस में रहने वाले ओला कार के ड्राइवर विशाल ने शनिवार दोपहर को जहर खा लिया था. विशाल अपनी कार लेकर आईटी पार्क चौराहे पर पहुंचा. वहां काम करने वाले अपने दोस्त नितेश को फोन लगाकर बुलाया. उसने नितेश से आखिरी बार मिलने की इच्छा जताई. आखिरी बार मिलने की बात सुनकर नितेश भागते हुए तत्काल पहुंचा.
नितेश कार में पहुंचा तो विशाल ने उसे हैलो किया. फिर अचानक उल्टियां करने लगा. इस पर नितेश ने उससे तबीयत खराब होने का कारण पूछा. दोस्त के उत्तर देते ही वह अवाक रह गया. उसने नितेश को बताया कि जहर खा लिया है. जिस पर नितेश ने उसे 108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
नीलगाय के अचानक सामने आने से हुआ था हादसा
विशाल का राजस्थान में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था. वह भी तेजाजी नगर में रहती थी. पिछले साल अपनी कार से प्रेमिका को लेकर राजस्थान जा रहा था. तभी नीमच के पास कार के सामने नील गाय आ गई. गति तेज होने से कार गाय से टकरा गई. इस हादसे में उसकी प्रेमिका की मौत हो गई. विशाल भी तीन महीने तक कोमा में था. होश में आने के बाद से वह प्रेमिका को लेकर उदास रहता था. हमेशा गमगीन स्टेटस डालता था. नीतेश ने बताया कि रात 8 बजे उसने दोस्त का स्टेटस देखा तो उसमें गाना था बड़ा पछताओगे तुम.. दूसरा स्टेट्स लास्ट नाइट भी था.
अन्य खबरें
इंदौर: सुपर कॉरिडोर में हुए भीषण हादसे में मां बेटे की मौत