इंदौर RBI अधिकारी बनकर करोड़ों लूटा, IT और बैंको की फर्जी सील बरामद
- Indore Crime: इंदौर के कारोबारी ललित वर्मा ने पुलिस को फर्जी आरबीआई अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत की गई. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुंबई से मोहम्मद एजाज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
Indore Crime: फर्जी आरबीआई अधिकारी बनकर इंदौर में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस दौरान पुलिस को फर्जी आरबीआई अधिकारी के पास से कई बैंकों के फर्जी मोहर भी मिले हैं. साथ ही छापेमारी के दौरान एक पिस्टल भी बरामद हुई है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के कारोबारी ललित वर्मा ने पुलिस को फर्जी आरबीआई अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत की गई. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुंबई से मोहम्मद एजाज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
लॉकडाउन में बंद हुई इंदौर से चलने वाली 22 ट्रेनें फिर पटरी पर, जानें पूरी डिटेल
कारोबारी ने बताया कि सबसे पहले फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने उससे दोस्ती की. इसके बाद उसने आरबीआई का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर ठगी करने की योजना बनाई. फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी ने व्यापारी से कहा कि उसके 150 करोड़ रुपए कई बैंकों में फंसे हुए हैं. पैसे निकलने में समय लग रहा है. इसी झूठी कहानी के आधार पर उसने व्यापारी से ब्याज पर रुपए लेने का प्रस्ताव रखा. व्यापारी भी लालच में फर्जी आरबीआई अधिकारी एजाज को 27 लाख रुपए दे दिए. साथ ही उसने एक अन्य अनाज के व्यवसायी से करीब एक करोड रुपए उधार पर दिलवाए थे. इधर रुपए मिलते ही फर्जी आरबीआई अधिकारी एजाज फरार हो गया. मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मुंबई से एजाज को गिरफ्तार कर लिया.
केंद्र के प्रधान आर्थिक सलाहकार बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने में लगेगा समय
खुद बनाता था फर्जी आईकार्ड, मोहर बनाता था दोस्त धीरेंद्र मालू
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरबीआई और इनकम टैक्स जैसे बड़े अधिकारियों के पहचान पत्र वह खुद तैयार करता है और उसका देवेंद्र मालू नाम का एक साथी मोहर बनाने का काम करता है.इसी के आधार पर दोनों ने अब तक कई लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही छापेमारी के दौरान मिले मोहर और पिस्टल को जब्त कर लिया.
अन्य खबरें
नेहा कक्कड़ ने बाथरूम से शेयर की बोल्ड फोटोज, पति रोहनप्रीत सिंह रह गए दंग
जल्द दर्शकों के बीच धूम मचाने आएगा अक्षरा सिंह का गाना 'फलनवा का बेटा 2'
लॉकडाउन में बंद हुई इंदौर से चलने वाली 22 ट्रेनें फिर पटरी पर, जानें पूरी डिटेल