पत्नी की पिटाई से परेशान पति ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा मुझे इससे बचा लें…
- इंदौर में पति हर बात पर शक करती थी पत्नी और फिर करती थी उसकी पिटाई.

इंदौर में पत्नी से परेशान होकर पति ने पुलिस से गुहार लगाकर मदद मांगी. रोजाना पत्नी से लड़ाई और सवाल जवाब से परेशान होकर पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पूरा मामला सामने आया है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी हमेशा उसपर शक करती है और उसे मारती पीटती है.
पति का कहना है कि गुस्से में उसकी पत्नी ने उसपर गर्म दूध फेंक दिया था. पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े का यह सिलसिला रोज चलता गया. और एक दिन थक कर पति ने जब उससे पूछा कि वह जब भी बाहर जाता है तो उसे बार-बार फोन क्यों करती है इतना शक क्यों करती है. इस पर पत्नी और भड़क गई दोनों के बीच झगड़ा और बढ़ गया.
इंदौर में 48 घंटे बाद भी नहीं थमा बारिश का सिलसिला, कई इलाकों में बिजली गुल
इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना करना भी मुश्किल सा लगता है. पत्नी ने गुस्से में आकर पति के ऊपर गर्म दूध फेंक दिया. जिसके बाद मां और भाई पुरूष के बचाव में महिला के सामने खड़े हो गए. महिला इसके बाद भी नहीं रूकी और उसे धमकी दी कि इस बार वह अकेला नहीं था इसलिए बच गया .
इंदौर: एक ही दिन में 207 सेंटर्स पर रिकार्ड 36 हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
यह कहकर महिला कमरे से निकल गई. पुरुष ने पुलिस से पूरी घटना बताई जिसके बाद महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. लोगों के जीवन में इस तरह की घटना ना सिर्फ उन्हें शारीरिक रूप से प्रभावित करते हैं बल्कि इस सबका असर मनुष्य के दिमाग पर भी होता है.
अन्य खबरें
सारा अली खान के सिजलिंग लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें ग्लैमरस वीडियो
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को लेकर CM योगी का फैसला, हर माह मिलेंगे चार हजार
कानपुर न्यूज : कोरोना से उबरे, मगर शरीर में हो रहे असर को नहीं रोक पा रही दवाएं